नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) उत्पादों और सेवाओं पर इस साल सरकार का खर्च साल-दर-साल आधार पर 3.1 फीसदी बढ़कर सात अरब डॉलर रहेगा। यह बात गुरुवार को जारी एक नई रिपोर्ट में कही गई।
बाजार सर्वेक्षण कंपनी गार्टनर में मुख्य सर्वेक्षण विश्लेषक मौतुसी साऊ ने कहा, “सॉफ्टवेयर पर सरकारी खर्च 2016 में साल-दर-साल आधार पर 9.9 फीसदी बढ़कर 93.8 करोड़ डॉलर रहेगा।”
आईटी सेवाओं में कंसल्टिंग, सॉफ्टवेयर सहायता, बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिग (बीपीओ), आईटी आउटसोर्सिग, कार्यान्वयन और हार्डवेयर सहायता शामिल है।
रिपोर्ट के मुताबिक, आईटी सेवाओं पर खर्च इस साल 8.8 फीसदी बढ़कर 1.6 अरब डॉलर रहेगा और बीपीओ खर्च में 22 फीसदी वृद्धि होगी।
दूरसंचार सेवाओं पर 1.5 अरब डॉलर खर्च होगा और मोबाइल नेटवर्क सेवाओं पर 3.5 फीसदी अधिक 79.3 करोड़ डॉलर खर्च होगा।