वन्यजीव एवं पर्यटन मंत्री जेमा नून कुंबा ने कहा कि हाथी दांत को गुरुवार को जुबा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जब्त किया गया। देश में इनकी तस्करी के लिए गिरफ्तार चार संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
कुंबा ने कहा, “अवैध हाथी दांत या वन्य जीव को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी उत्पाद के अवैध व्यापार के लिए हम दक्षिणी सूडान को पारगमन नहीं बनने देंगे।”
उन्होंने कहा कि संदिग्धों को कस्टम कार्यालय से गुजरने के दौरान इमिग्रेशन पर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने हाथी दांत को खाद्य पदार्थ बताया था।