स्थानीय प्रसारक वाईटीएन की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, एक अज्ञात महिला ने सियोल गंगनम पुलिस स्टेशन पर पार्क के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि पार्क ने 12 जून, 2014 में उसके साथ दुष्कर्म किया था। महिला ने बताया कि पार्क ने गंगनम में स्थित अपने घर के बाथरूम में उसके साथ दुष्कर्म किया था।
इससे एक सप्ताह पहले एक महिला ने भी पार्क के खिलाफ इसी तरह की शिकायत की थी। उसका भी कहना था कि पार्क ने गंगनम में एक बार के बाथरूम में दिसंबर में उसके साथ दुष्कर्म किया।
एक बार में काम करने वाली 24 वर्षीया युवती का आरोप है कि पार्क तीन जून की मध्यरात्रि को उनके बार में पहुंचे और सुबह करीब पांच बजे उसे बाथरूम ले गए, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने घटना के सप्ताहभर बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पार्क का कामकाज संभालने वाली एजेंसी सी-जेस एंटरटेंमेंट ने हालांकि इन सभी आरोपों को तथ्यहीन करार देते हुए खारिज कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।