मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार सुबह नौ बजे तक सात प्रांतों के 37 लाख लोग, जिसमें हुबेई और सिचुआन प्रांत, तथा चांगगोंग नगरपालिका क्षेत्र शामिल है, इसकी चपेट में आए हैं और अब भी 20 लोग लापता हैं।
मंत्रालय ने कहा कि बाढ़ की चपेट में आकर 2,400 से ज्यादा घर नष्ट हो गए हैं और 20,900 एकड़ में लगी फसल चौपट हो गई है। बाढ़ के कारण लगभग 40.79 करोड़ डॉलर का प्रत्यक्ष नुकसान हुआ है।
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई है तथा उत्तर पश्चिम चीन के शिनजियांग उइगर स्वायत्तशासी क्षेत्र में 13,000 लोग बेघर हो गए हैं। इस क्षेत्र में 16 जून से 19 जून तक काफी खराब मौसम रहा। एक व्यक्ति अभी भी लापता है।