केनबरा, 29 जून (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने बुधवार को तुर्की के शहर इस्तांबुल के अतातुर्क हवाईअड्डे पर मंगलवार रात हुए जानलेवा बम हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की। हमलों में 36 लोग मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने हवाईअड्डे पर हुए हमले के बाद तुर्की से हमदर्दी जताई। उन्होंने कहा कि सरकार यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उस वक्त कोई ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हवाईअड्डे पर मौजूद था या नहीं।
बिशप ने बुधवार को एक बयान में कहा, “ऑस्ट्रेलियाई सरकार 28 जून को तुर्की के अतातुर्क हवाईअड्डे पर हुए हमले की निंदा करती है, जो एक योजनाबद्ध आतंकवादी हमला जान पड़ता है। हमारी हमदर्दी व संवेदनाएं तुर्की के लोगों के साथ हैं।”
उन्होंने कहा, “मुझे सूचित किया गया है कि तुर्की के अधिकारियों ने हमले वाली जगह की घेराबंदी कर ली है और बताया गया है कि अतातुर्क हवाईअड्डा 48 घंटों तक बंद रहेगा।”
बिशप ने कहा कि विदेश मामलों का विभाग (डीएफएटी) उन ऑस्ट्रेलियाई लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है, जो संभवत: बम हमले की चपेट में आए हों।