नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)। बंगाल की खाड़ी के आसपास बने कम वायुमंडलीय दबाव के निष्क्रिय होने के कारण दिल्ली में मानसून कुछ दिनों की देरी से पहुंचने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में एक जुलाई से बारिश की संभावना है।
दिल्ली में आमतौर पर 27-28 जून तक मानसून पहुंचता है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हालांकि कहा है, “मानसून पहुंचने में देरी नहीं हुई है, यह राजधानी में जुलाई के पहले सप्ताह में पहुंचेगा।”
मौसम अनुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी, स्काईमेट के महेश पलावत ने आईएएनएस से कहा, “बंगाल की खाड़ी के आसपास बना कम दवाब का क्षेत्र दूर तक फैल गया है और यह महाराष्ट्र के विदर्भ के पास तक पहुंच गया है।”
मौसम विज्ञानियों ने हालांकि दावा किया है कि इस साल बारिश की कमी नहीं होगी।
हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में अब तक कम बारिश हुई है।
आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, “ओडिशा से सटे बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने नमी को उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम से राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ने से रोक दिया है।”