हैदराबाद, 30 जून (आईएएनएस)। हैदराबाद हवाईअड्डे पर गुरुवार को सूचना प्रौद्योगिकी हब और हवाईअड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इससे एक दिन पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह से जुड़े होने के संदिग्ध एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर पांच युवकों को गिरफ्तार किया।
राज्य पुलिस ने गचिबोव्ली और माधीपुर में बैरिकेड लगा कर वाहनों की जांच शुरू कर दी है।
साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय से कर्मियों ने यहां होटल, लॉज, शॉपिंग मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टों के मद्देनजर तलाशी अभियान शुरू किया गया, खबर थी कि आईएस समर्थकों ने आईटी कॉरिडोर सहित शॉपिंग मॉल और भीड़ भरे स्थानों पर बम लगाए हैं।
इस बीच यहां से लगभग 20 किलोमीटर दूर शमशाबाद में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कड़ी सुरक्षा कर दी गई है।
तुर्की के इस्तांबुल में कमाल अतातुर्क हवाईअड्डे पर बुधवार को हुए आतंकी हमले के बाद यहां अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस हमले में 41 लोग मारे गए थे और 239 घायल हुए।
आरजीआई हवाईअड्डे के अधिकारियों ने परिसर में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं पुलिस ने हवाईअड्डे के क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस चौकियां बनवाई हैं।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह से जुड़े होने के संदिग्ध एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा कर 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया था, उनमें से पांच को गिरफ्तार किया गया है।
एनआईए ने गुरुवार को भी संदिग्धों से पूछताछा जारी रखी, क्योंकि कथित तौर पर हैदराबाद के स्थानों पर हमला करने की योजना है।