मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान ने साथ में साइकिल चला कर दुनिया भर के प्रशंसकों को अपनी दोस्ती के बारे में बता दिया। इसके साथ उन्होंने साइकिल के साथ ली गई तस्वीर साझा कर यह संदेश दिया है कि प्रदूषण कैसे कम किया जा सकता है।
शाहरुख ने ट्विटर पर इसकी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “भाई भाई, बाइक बाइक पर, प्रदूषण को न कहें।”
तस्वीर में शाहरुख सफेद रंग की शर्ट, काले रंग की पैंट और एक वेस्टकोट के साथ नजर आ रहे हैं, जबकि सलमान कैजुअल परिधान में हैं। उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट और नीले रंग की जींस पहनी है और नया हेयरस्टाइल है।
तस्वीर में दोनों की गहरी दोस्ती को देखा जा सकता है। इसे देखकर ऐसा लगता है कि दोनों खान प्रदूषण को दूर करने के लिए साइकिल चलाने पर जोर दे रहे हैं।
दोनों ‘करण अर्जुन’, ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
खेल पर आधारित सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ ईद के मौके पर छह जुलाई को रिलीज होगी।
आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित और अली अब्बास जफर द्वारा लिखित-निर्देशित फिल्म ‘सुल्तान’ में सलमान और अनुष्का पहलवान की भूमिका में हैं।