मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। बिग सिनर्जी मीडिया और फैंटम फिल्म्स ने टीवी पर प्रभावशाली मनोरंजक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए एक समझौता किया है।
इस समझौते से दोनों कंपनियों के कारोबार के विस्तार में मदद मिलेगी।
फैंटम फिल्म्स की स्थापना 2011 में चार प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं- अनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मेंतेना ने की थी।
इस समझौते पर बिग सिनर्जी की अनीता कौल बसु ने कहा, “डिजिटल सामग्री भविष्य में बहुत मायने रखती है और मुझे लगता है कि फैटम के साथ सहयोग से सिनर्जी को लाभ मिलेगा। कंपनी के रूप में पिछले कई वर्षो से हमारा विकास हुआ है।”
फैंटम फिल्म्स की स्थापना करने वालों में शामिल विक्रमादित्य मोटवानी ने कहा, “हम भारतीय टेलीविजन और वेबस सामग्री के आधुनिक दिग्गजों के साथ भागीदारी कर बहुत उत्सुक हैं। हम इस रचनात्मक सहयोग के नए अध्याय को लेकर वास्तव में काफी खुश हैं।”