एरदोगन ने अरबी भाषा में आईएस के नाम का इस्तेमाल करते हुए कहा, “आपने देखा कि हवाईअड्डे पर क्या हुआ। इसमें दाएश (आईएस) का हाथ होने की प्रबल संभावना है।
उन्होंने कहा “उन्होंने कहा कि वे इस्लाम के नाम पर इस तरह के काम करते हैं लेकिन इस्लाम का इससे कोई लेना-देना नहीं है।”
गौरतलब है कि मंगलवार को हुए तिहरे हमले में 44 लोगों की मौत हुई थी और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
इस्तांबुल पुलिस ने दो आत्मघाती हमलावरों राकिम बुल्गाराव और वादिम ओस्मानोव की पहचान की है। इन दोनों के पास रूस के पासपोर्ट थे।