बर्लिन, 22 जुलाई (आईएएनएस)। मौजूदा फॉर्मूला वन विश्व चैम्पियन जर्मनी के निको रोसबर्ग ने मर्सिडीज के साथ अपने करार को 2018 तक के लिए बढ़ा लिया है।
वह अगले दो सत्रों तक टीम के साथ रहेंगे।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 31 वर्ष के रोसबर्ग ने अपने करार बढ़ाने संबंधी जानकारी सोशल नेटवर्किं ग साइट ट्वीटर के हवाल से दी।
इस समय अपने टीम के साथी लुइस हेमिल्टन से एक अंक आगे चल रहे रोसबर्ग ने अपने नए करार का वीडियो अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया है।
टीम ने भी करार बढ़ाए जाने की जानकी ट्वीटर से दी।
यह जर्मन खिलाड़ी अब तक 19 ग्रां प्री जीत चुका है।