पणजी, 22 जुलाई (आईएएनएस)। गोवा में होने वाले फोर्स गुरखा रेनफोरेस्ट चैलेंज के तीसरे संस्करण में कुल 30 टीमों के हिस्सा लेने की उम्मीद हैं।
इस बात की घोषणा शुक्रवार को आयोजनकर्ताओं ने की।
इस रेस में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले ड्राइवर को इसी साल मलेशिया में होने वाले रेनफोरेस्ट चैलेंज में प्रवेश मिलेगा।
फोर्स मोटर्स लिमिटेड द्वारा आयोजित कराई जाने वाली यह रेस मलेशियन आरएफसी का भारतीय संस्करण है। यह देश की पहली और सबसे मुश्किल अंतर्राष्ट्रीय ऑफ रोड़ मोटरस्पोर्ट प्रतिस्पर्धा है। यह इस समय देश की शीर्ष तीन आरएफसी वैश्विक श्रृंखला में शामिल है जिसके पूरे विश्व में कुल 25 संस्करण होते हैं।
रेनफोरेस्ट के संस्थापक लुइस जे.ए.वी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया, “हर साल प्रतिभागियों की संख्या में इजाफे को देखते हुए देश की ऑफ रोड़ मोटरस्पोर्ट समिति ने निश्चित ही आरएफसी को पूरे दिल से अपना लिया है।”
इसके तीसरे संस्करण में चार चरण होंगे जिनमें प्रोलोग, प्रीडेटर, टर्मिनेटर और द ट्वाइलाइट जोन शामिल है।
यह 29 जुलाई से गोवा के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित की जाएगी।
प्रोलोग का विशेष चरण राजीव गांधी आईटी हैबिटेट में होगा जबकि प्रीडेटर का आयोजन भी यहीं किया जाएगा। टर्मिनेटर चरण का आयोजन दक्षिण गोवा के क्वीपेम में किया जाएगा। ट्वाइलाइट का आयोजन उत्तरी गोवा के सट्टारी में किया जाएगा।