नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 17वें करगिल विजय दिवस पर देश को बधाई देते हुए कहा कि जवानों का बलिदान हमेशा प्रेरित करता रहेगा।
मोदी ने एक बयान में कहा, “मैं करगिल विजय दिवस पर हर उस वीर जवान को नमन करता हूं, जो आखिरी सांस तक देश के लिए लड़ता रहा। उनके बलिदान हमें प्रेरित करते हैं।”
उन्होंने कहा, “हम 1999 में भारत के राजनीतिक नेतृत्व की दृढ़ता को भी गर्व से याद करते हैं, जिस वजह से युद्ध में जीत सुनिश्चित की जा सकी।”
गौरतलब है कि 26 जुलाई 1999 को भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी मंसूबों को नाकाम करते हुए करगिल में जीत दर्ज की थी, जिसकी याद में हर साल करगिल विजय दिवस मनाया जाता है।