अल्जाइर्स, 28 जुलाई (आईएएनएस)। अल्जीरियाई ओलम्पिक समिति ने 64 एथलीटों को रियो डी जेनेरियो रवाना कर दिया है।
ये एथलीट पांच से 21 अगस्त तक होने वाले ओलम्पिक खेलों के 13 खेलों में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री अब्दालमालेक सेल्लाल ने बुधवार को अल्जीरियाई प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।
अल्जीरिया को रियो में चार से पांच पदक की उम्मीद है।
इस उत्तर अफ्रीकी देश ने चार साल पहले लंदन में आयोजित ओलम्पिक खेलों में एक स्वर्ण जीता था। यह स्वर्ण 1500 मीटर स्पर्धा में तौफीक माखलोफी को मिला था।