Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » RSS की भोपाल में बड़ी बैठक, मोहन भागवत भी रहेंगे मौजूद

RSS की भोपाल में बड़ी बैठक, मोहन भागवत भी रहेंगे मौजूद

July 21, 2020 5:20 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on RSS की भोपाल में बड़ी बैठक, मोहन भागवत भी रहेंगे मौजूद A+ / A-

भोपाल-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भोपाल में आज से पांच दिवसीय चिंतन शिविर शुरू होने जा रहा है. इस शिविर में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक भोपाल स्थित शारदा विहार मंदिर में होगी.
देश में 10 महीने बाद संघ की कोई बड़ी बैठक होने जा रही है और ये बैठक उस वक्त हो रही है, जब देश में कोरोना माहमारी और भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. बताया जा रहा है कि बैठक में बाकी मुद्दों के साथ सबसे महत्वपूर्ण कोरोना वायरस और भारत-चीन तनाव पर चर्चा होगी. इसके अलावा राम मंदिर निर्माण पर भी चर्चा की संभावना जताई जा रही है.बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी शामिल हो सकते हैं. संघ की बैठक में हमेशा बीजेपी के नेता शामिल होते रहे हैं. साथ ही मध्यप्रदेश सरकार और संगठन के कामकाज का भी संघ प्रमुख मोहन भागवत जानकारी लेंगे. पिछली बार प्रचारकों और पदाधिकारियों को काम दिया गया था, उसकी रिपोर्ट आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत लेंगे. इसके अलावा आगे क्या करना है इसकी भी आने वाले पांच दिनों में रूपरेखा बनाई जाएगी.

RSS की भोपाल में बड़ी बैठक, मोहन भागवत भी रहेंगे मौजूद Reviewed by on . भोपाल-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भोपाल में आज से पांच दिवसीय चिंतन शिविर शुरू होने जा रहा है. इस शिविर में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी भोपाल-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भोपाल में आज से पांच दिवसीय चिंतन शिविर शुरू होने जा रहा है. इस शिविर में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी Rating: 0
scroll to top