Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 अमरनाथ यात्रा: आधार शिविर में यात्रा सूचना केंद्र शुरू | dharmpath.com

Thursday , 1 May 2025

Home » धर्मंपथ » अमरनाथ यात्रा: आधार शिविर में यात्रा सूचना केंद्र शुरू

अमरनाथ यात्रा: आधार शिविर में यात्रा सूचना केंद्र शुरू

amarnath-adhar-shivirजम्मू। बाबा बर्फानी के भक्तों को यात्रा संबंधी हर सूचना उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जम्मू टूरिस्ट ट्रेड पीपुल्स फेडरेशन ने भगवती नगर स्थित यात्री निवास में सूचना केंद्र खोला। केंद्र का उद्घाटन पर्यटन विभाग के निदेशक सौजन्य शर्मा ने किया।

इस अवसर पर फेडरेशन ने श्रद्धालुओं में प्रचार सामग्री भी बांटी। सूचना केंद्र श्रद्धालुओं को अमरनाथ यात्रा मार्ग के बारे में जानकारी देने के साथ जम्मू के इर्द-गिर्द स्थित धार्मिक स्थलों की जानकारी भी मुहैया कराएगा। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर ऑल जम्मू होटल एंड लॉज एसोसिएशन के प्रधान इंद्रजीत खजूरिया के अलावा बाबा टूर एंड ट्रेवल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर बलबीर सिंह, डॉ. संजीव मल्होत्र व होटल इंप्लाइज यूनियन जम्मू डिवीजन के प्रधान डीआर शर्मा, फेडरेशन के संस्थापक महेश पादा, मानसर यूनिट के चेयरमैन कर्नल केडी शर्मा, सुरुईंसर यूनिट के चेयरमैन हाजी शक मुहम्मद, भगवती नगर यूनिट के चेयरमैन अशोक जंडियाल व अन्य मौजूद रहे। पर्यटन विभाग के निदेशक सौजन्य शर्मा ने फेडरेशन के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि फेडरेशन सेवा भाव से यह नि:शुल्क केंद्र स्थापित कर रही है। उम्मीद है कि प्रशासन के साथ मिलकर वह यात्र को सफल बनाने में सहयोग करेगी।

प्रीपेड ऑटो बूथ सेवा का शुभारंभ-

बाबा अमरनाथ और मां वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर के चार स्थानों पर प्रीपेड ऑटो बूथ सेवा शुरू की। श्रद्धालुओं को यह सुविधा प्रीपेड ऑटो बूथ सेवा नरवाल स्थित आइएसबीटी, भगवती नगर, रेलवे स्टेशन और जनरल बस स्टैंड से मिलेगी।

भगवती नगर स्थित आधार शिविर में शाम को एसएसपी ट्रैफिक मनमोहन सिंह ने प्रीपेड ऑटो बूथ सेवा की शुरुआत की। एआरटीओ कुलदीप सिंह ने ट्रांसपोर्टरों से कहा कि पिछले कई समय से श्रद्धालुओं व यात्रियों से ऑटो चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूलने की शिकायतें आ रही थी। मोटर व्हीकल विभाग ने ऑटो रिक्शा यूनियन के सहयोग से पहले चरण में चार प्रीपेड ऑटो बूथ खोले हैं। जल्द ही शहर के अन्य स्थानों पर भी सेवा शुरू कर दी जाएगी। प्रीपेड ऑटो बूथ में प्वाइंट टू प्वाइंट ऑटो रिक्शा का किराया दूरी संग दर्शाया है। रेलवे स्टेशन से भगवती नगर स्थित यात्री निवास वाया गोल मार्केट, वेयर हाउस से होते हुए चौथे नए तवी पुल की दूरी 7.5 किलोमीटर है। इस हिसाब से किराया 94 रुपये निर्धारित किया है। रेलवे स्टेशन से यात्री निवास वाया ज्यूल चौक, साइंस कॉलेज की दूरी 6.5 किलोमीटर और किराया 82 रुपये तय किया है।

आरटीओ अरविंद कोतवाल, डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मनोहर लाल रैणा, एआरटीओ कुलदीप सिंह, डीएसपी ट्रैफिक नसीम अख्तर, आटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष शांति स्वरूप गुप्ता, कुलजीत कुमार, एआरटीओ जुगल किशोर सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि ट्रांसपोर्ट विभाग ने विभिन्न यात्री वाहनों का किराया निर्धारित किया है। ऑटो में पहले एक किलो सफर के लिए 16 रुपये, उसके आगे प्रति किलोमीटर 12 रुपये निर्धारित किया है। शहर में पांच हजार के करीब ऑटो चल रहे हैं, लेकिन अधिकतर में मीटर नहीं होने से आए दिन ऑटो चालकों के मनमाना किराया वसूलते हैं।

अमरनाथ यात्रा: आधार शिविर में यात्रा सूचना केंद्र शुरू Reviewed by on . जम्मू। बाबा बर्फानी के भक्तों को यात्रा संबंधी हर सूचना उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जम्मू टूरिस्ट ट्रेड पीपुल्स फेडरेशन ने भगवती नगर स्थित यात्री निवास में सूच जम्मू। बाबा बर्फानी के भक्तों को यात्रा संबंधी हर सूचना उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जम्मू टूरिस्ट ट्रेड पीपुल्स फेडरेशन ने भगवती नगर स्थित यात्री निवास में सूच Rating:
scroll to top