Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » और एफआईआर दर्ज हो गयी …..मप्र के मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी साधना सिंह पर एक नवयुवक ने लगाए आरोप

और एफआईआर दर्ज हो गयी …..मप्र के मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी साधना सिंह पर एक नवयुवक ने लगाए आरोप

July 29, 2020 9:29 am by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on और एफआईआर दर्ज हो गयी …..मप्र के मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी साधना सिंह पर एक नवयुवक ने लगाए आरोप A+ / A-

भोपाल– मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कई तरह के विवाद भी होने लगे हैं, सीएम को चिरायु अस्पताल में उपचार के लिए एडमिट किया गया है, लेकिन एक युवक राजन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम की पॉजिटिव रिपोर्ट को लेकर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे. इस मामले को लेकर क्राइम ब्रांच ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

क्राइम ब्रांच पुलिस ने युवक के खिलाफ सीएम को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने का मामला दर्ज किया है, युवक के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी इसकी चर्चा होने लगी है. कांग्रेस के कई नेता मामला दर्ज किए जाने का विरोध कर रहे हैं.

गौरमतलब है की राजन सिंह ने जिन प्रश्नों को प्रेस कान्फ्रेंस कर मीडिया में उठाया वह खबर अगले दिन न्यूज़ चैनलों एवं अखबारों से गायब रही,इसका श्रेय सरकार के बेहतर मीडिया प्रबंधन को दिया गया लेकिन सोशल मीडिया से अधिकारी इस खबर को रोक नहीं पाये और मामला सामने आ गया ,सरकार ने इस मामले पर ताबड़-तोड़ एक्शन लेते हुये पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी इससे मामला और अधिक लोगों के सामने आया ।

इस खबर को दबाने का प्रयास एवं पुलिस में दर्ज रिपोर्ट इस मामले की गंभीरता प्रदर्शित कर रही है ,वहीं विपक्ष अभी तक इस मुद्दे को मजबूत ढंग से सामने लाने में असमर्थ रहा है।

इस मामले की गंभीरता सिर्फ मुख्यमंत्री के गलत ढंग से अस्पताल में भर्ती होने को लेकर नहीं है बल्कि युवक राजन ने चिरायु अस्पताल के मालिक डॉ गोयनका और मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह का नाम भी इन आरोपों में लिया है।देखना है यह मामला मप्र की राजनीति में कितना आगे जाता है और इसका क्या और कितना असर पड़ता है.

और एफआईआर दर्ज हो गयी …..मप्र के मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी साधना सिंह पर एक नवयुवक ने लगाए आरोप Reviewed by on . भोपाल- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कई तरह के विवाद भी होने लगे हैं, सीएम को चिरायु अस्पताल में उपचार के लिए एडमिट किया गया है, ल भोपाल- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कई तरह के विवाद भी होने लगे हैं, सीएम को चिरायु अस्पताल में उपचार के लिए एडमिट किया गया है, ल Rating: 0
scroll to top