Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » ख़बरें अख़बारों-वेब से » अर्णब के शो पर UK में 20 लाख का जुर्माना, ‘नफरत’ फैलाने का आरोप

अर्णब के शो पर UK में 20 लाख का जुर्माना, ‘नफरत’ फैलाने का आरोप

December 23, 2020 1:07 pm by: Category: ख़बरें अख़बारों-वेब से Comments Off on अर्णब के शो पर UK में 20 लाख का जुर्माना, ‘नफरत’ फैलाने का आरोप A+ / A-

यूनाइटेड किंगडम के ब्रॉडकास्ट रेगुलेटर ने न्यूज एंकर अर्णब गोस्वामी के रिपब्लिक भारत चैनल पर 20 हजार पाउंड (करीब 19.73 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया है. उनके चैनल पर एक शो के जरिये नफरत और असिहष्णुता प्रमोट करने का आरोप है.

यूके ऑफिस ऑफ कम्यूनिकेशन (OfCom) ने 22 दिसंबर को अपने आदेश में रिपब्लिक भारत चैनल के शो ‘पूछता है भारत’ के एक एपिसोड का जिक्र किया है, जो 6 सितंबर 2019 को टेलीकास्ट हुआ था. Live Law के मुताबिक, रेगुलेटर ने कहा कि एपिसोड ने OfCom ब्रॉडकास्टिंग कोड की शर्तों का उल्लंघन किया है, जिसमें ‘आक्रामक भाषा’, ‘हेट स्पीच’ और ‘व्यक्तियों, समूहों, धर्मों या समुदायों से अपमानजनक और आपत्तिजनक व्यवहार’ और पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ टिप्पणी है.

आदेश में लिखा है, “OfCom के ब्रीच डिसीजन में पाया गया कि पूछता है भारत कार्यक्रम के एक एपिसोड में, होस्ट और उनके कुछ मेहमानों द्वारा टिप्पणी की गई थी, जो पाकिस्तानी लोगों के खिलाफ हेट स्पीच और पाकिस्तानी लोगों से अपमानजनक व्यवहार था. कंटेंट संभावित रूप से आपत्तिजनक था और संदर्भ द्वारा पर्याप्त रूप से उचित नहीं थी.”

अर्णब के शो पर UK में 20 लाख का जुर्माना, ‘नफरत’ फैलाने का आरोप Reviewed by on . यूनाइटेड किंगडम के ब्रॉडकास्ट रेगुलेटर ने न्यूज एंकर अर्णब गोस्वामी के रिपब्लिक भारत चैनल पर 20 हजार पाउंड (करीब 19.73 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया है. उनके चैन यूनाइटेड किंगडम के ब्रॉडकास्ट रेगुलेटर ने न्यूज एंकर अर्णब गोस्वामी के रिपब्लिक भारत चैनल पर 20 हजार पाउंड (करीब 19.73 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया है. उनके चैन Rating: 0
scroll to top