Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्म-अध्यात्म » भोपाल के गिरजाघरों में मनाया गया राख बुधवार: पश्चाताप और आध्यात्मिक नवीनीकरण का समय है यह

भोपाल के गिरजाघरों में मनाया गया राख बुधवार: पश्चाताप और आध्यात्मिक नवीनीकरण का समय है यह

February 23, 2023 11:42 am by: Category: धर्म-अध्यात्म Comments Off on भोपाल के गिरजाघरों में मनाया गया राख बुधवार: पश्चाताप और आध्यात्मिक नवीनीकरण का समय है यह A+ / A-

भोपाल महाधर्मप्रांत के सभी गिरजाघरों में चालीस दिनों के उपवास और प्रार्थना के गौरवशाली प्रतीक माथे पर राख का निशान लगाकर राख बुधवार मनाया गया।

राख बुधवार ईसाइयों के जीवन में एक महत्वपूर्ण दिन है। यह लेंट का पहला दिन है। इस दिन चर्च सभी लोगों को प्रार्थना, उपवास और दान देकर ईश्वर की ओर झुकने के लिए आमंत्रित करता है।

इस बुधवार को पवित्र मिस्सा के दौरान पुरोहितों द्वारा ईसाइयों के माथे पर यह कहते हुए राख छिड़की गई कि “याद रखो कि तुम धूल हो, और धूल में ही लौट जाओगे”। इस दिन की राख खजूर की उन डालियों से बनाई जाती है जो पिछले साल पाम संडे के दिन इस्तेमाल की गई थीं। यह दिन 40 दिनों तक जारी रहने वाले आध्यात्मिक नवीनीकरण की प्रक्रिया का पहला दिन है क्योंकि यीशु ने जंगल में 40 दिन उपवास किया था , यह ईस्टर पर समाप्त होगा जो ९ अप्रैल को पड़ेगा। इस चालीसा काल में प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को सभी कैथोलिक ईसाई चर्चों में क्रूस मार्ग होगा ।

आर्चबिशप ए.ए.एस. दुरईराज ने राख बुधवार मनाते हुए लोगों को सार्थक चालीसा मनाने की बधाई दी।
उन्होंने ईसाइयों से सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए सच्ची ईसाई भावना और उत्साह के साथ अपने जीवन को नवीनीकृत करने के लिए कहा। चालीसा एक पवित्र समय है जो पवित्र कलीसिया द्वारा स्वयं, दूसरों और ईश्वर के साथ सामंजस्य स्थापित करने के लिए दिया गया है” – आर्कबिशप ने कहा। उन्होंने कहा, “चालीसा, प्रार्थना, उपवास और दान देने के माध्यम से स्वयं, पड़ोसियों, प्रकृति और ईश्वर के साथ संबंधों को सुधारने के लिए पश्चाताप का समय है।

फादर मारिया स्टीफन, पीआरओ
ने कहा कि “यह काल चर्च द्वारा वृद्धाश्रम और अनाथालय का दौरा करने और दूसरों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाने के लिए विशेष रूप से आवंटित किया गया है।

भोपाल के गिरजाघरों में मनाया गया राख बुधवार: पश्चाताप और आध्यात्मिक नवीनीकरण का समय है यह Reviewed by on . भोपाल महाधर्मप्रांत के सभी गिरजाघरों में चालीस दिनों के उपवास और प्रार्थना के गौरवशाली प्रतीक माथे पर राख का निशान लगाकर राख बुधवार मनाया गया। राख बुधवार ईसाइयो भोपाल महाधर्मप्रांत के सभी गिरजाघरों में चालीस दिनों के उपवास और प्रार्थना के गौरवशाली प्रतीक माथे पर राख का निशान लगाकर राख बुधवार मनाया गया। राख बुधवार ईसाइयो Rating: 0
scroll to top