Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » आशाराम अंततः बलात्कारी बाबा सिद्ध हुए,न्यायालय ने दोषी बताया

आशाराम अंततः बलात्कारी बाबा सिद्ध हुए,न्यायालय ने दोषी बताया

January 30, 2023 7:56 pm by: Category: भारत Comments Off on आशाराम अंततः बलात्कारी बाबा सिद्ध हुए,न्यायालय ने दोषी बताया A+ / A-

Asaram Bapu News: गुजरात की गांधीनगर की अदालत ने शिष्या से रेप में मामले में स्वयंभू बाबा आसाराम बापू (Asaram Bapu) को दोषी करार दिया है. कोर्ट मंगलवार (31 जनवरी) को फैसला सुनाएगा. आसाराम के खिलाफ यह मामला 2013 में दर्ज किया गया था. सत्र न्यायाधीश डीके सोनी मंगलवार (31 जनवरी) को सज़ा सुनाएंगे. अदालत ने सबूतों के अभाव में आसाराम की पत्नी समेत छह अन्य आरोपियों को बरी कर दिया. अहमदाबाद के चांदखेड़ा थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, आसाराम ने 2001 से 2006 के बीच महिला से कई बार रेप किया, जब वह शहर के बाहरी इलाके में स्थित उसके आश्रम में रहती थी.

लोक अभियोजक आर सी कोडेकर ने सोमवार को कहा, ‘अदालत ने अभियोजन के मामले को स्वीकार कर लिया और आसाराम को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (2) (सी), 377 (अप्राकृतिक यौनाचार) और अवैध रूप से बंधक बनाने से जुड़ी धारा में दोषी ठहराया.’ विवादित बाबा फिलहाल बलात्कार के अन्य मामले में राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद है.

सूरत की रहने वाली एक महिला ने अक्टूबर 2013 में आसाराम और सात अन्य के खिलाफ बलात्कार और अवैध तरीके से कैद रखने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. एक आरोपी की मुकदमा लंबित रहने के दौरान मौत हो गई। जुलाई 2014 में मामले में आरोप पत्र दायर किया गया था.

 

आशाराम अंततः बलात्कारी बाबा सिद्ध हुए,न्यायालय ने दोषी बताया Reviewed by on . Asaram Bapu News: गुजरात की गांधीनगर की अदालत ने शिष्या से रेप में मामले में स्वयंभू बाबा आसाराम बापू (Asaram Bapu) को दोषी करार दिया है. कोर्ट मंगलवार (31 जनवर Asaram Bapu News: गुजरात की गांधीनगर की अदालत ने शिष्या से रेप में मामले में स्वयंभू बाबा आसाराम बापू (Asaram Bapu) को दोषी करार दिया है. कोर्ट मंगलवार (31 जनवर Rating: 0
scroll to top