Thursday , 16 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » bjp tamilnadu पीएम narendra modi के जन्मदिन पर नवजातों को भेंट करेगी सोने की अंगूठी और बड़ों को मछली

bjp tamilnadu पीएम narendra modi के जन्मदिन पर नवजातों को भेंट करेगी सोने की अंगूठी और बड़ों को मछली

September 16, 2022 8:31 pm by: Category: भारत Comments Off on bjp tamilnadu पीएम narendra modi के जन्मदिन पर नवजातों को भेंट करेगी सोने की अंगूठी और बड़ों को मछली A+ / A-

इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का जन्मदिन (Birthday) बेहद खास होने वाला है. जहां एक तरफ नामीबिया (Namibia) से चीते (Cheetahs) लाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तमिलनाडु (Tamil Nadu) यूनिट ने 17 सितंबर को नवजात शिशुओं को सोने की अंगूठी भेंट करने का फैसला किया है.मत्स्य पालन और सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने कहा, “हमने चेन्नई के सरकारी आरएसआरएम अस्पताल को चुना है जहां पीएम के जन्मदिन पर पैदा हुए सभी बच्चों को सोने की अंगूठी दी जाएगी.”

पहल की लागत के बारे में एक सवाल के जवाब में, उन्होंने कहा, “यह लगभग 2 ग्राम सोना प्रति अंगूठी होगा जो लगभग 5000 रूपये है.”

पार्टी की स्थानीय यूनिट ने उस दिन विशेष अस्पताल में लगभग 10-15 प्रसव का अनुमान लगाया है. उन्होंने कहा कि यह फ्री रेवाड़ी नहीं है. बल्कि हम इसके जरिए प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जन्म लेने वालों का स्वागत करना चाहते हैं.

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर दक्षिणी राज्य एक और अनूठी योजना लेकर आया है. मत्स्य मंत्री ने कहा, “मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के निर्वाचन क्षेत्र में 720 किलोग्राम मछली के वितरण के लिए चुना गया है.” प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) योजना का उद्देश्य मछली की खपत को प्रोत्साहित करना है. इसलिए हम यह कदम उठा रहे हैं. . दरअसल, मोदी इस बार 72 साल के हो रहे हैं इसलिए 720 का आंकड़ा चुना गया है.

bjp tamilnadu पीएम narendra modi के जन्मदिन पर नवजातों को भेंट करेगी सोने की अंगूठी और बड़ों को मछली Reviewed by on . इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का जन्मदिन (Birthday) बेहद खास होने वाला है. जहां एक तरफ नामीबिया (Namibia) से चीते (Cheetahs) ल इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का जन्मदिन (Birthday) बेहद खास होने वाला है. जहां एक तरफ नामीबिया (Namibia) से चीते (Cheetahs) ल Rating: 0
scroll to top