Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्म-अध्यात्म » Chaitra Navratri 2023 Date: जानिए कब से शुरू हो रही चैत्र-नवरात्रि ?

Chaitra Navratri 2023 Date: जानिए कब से शुरू हो रही चैत्र-नवरात्रि ?

February 28, 2023 9:11 am by: Category: धर्म-अध्यात्म Comments Off on Chaitra Navratri 2023 Date: जानिए कब से शुरू हो रही चैत्र-नवरात्रि ? A+ / A-

Chaitra Navratri 2023 Date: हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है और नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा को समर्पित हैं. कहते हैं कि इस 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों का विधि-विधान से करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. पंचांग के अनुसार 2 प्रत्यक्ष और 2 गुप्त नवरात्रि होते हैं. बता दें कि गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा का गुप्त रूप से पूजन किया जाता है. जबकि दो अन्य नवरात्रि शारदीय और चैत्र माह में पड़ते हैं. अब जल्द ही चैत्र नवरात्रि आने वाले हैं. आइए जानते हैं इस साल कब शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्रि और घटस्थापना का शुभ मुहूर्त.

चैत्र नवरात्रि 2023 
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत प्रतिपदा तिथि से होती है और इस बार हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि 21 मार्च को रात 10 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी और 22 मार्च को रात 8 बजकर 20 मिनट तक रहेगी. उदयातिथि के अनुसार 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी और इनका समापन 30 मार्च को रामनवमी के दिन होगा. हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि से ही हिंदू नव वर्ष की शुरुआत मानी जाती है और इस दिन गुड़ी पड़वा का त्योहार भी मनाया जाता है.

घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
इस साल 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू होंगे और नवरात्रि में घटस्थापना का विशेष महत्व होता है. घटस्थापना के बाद ही पूजा आरंभ की जाती है. इस साल 22 मार्च को घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 29 मिनट से लेकर सुबह 7 बजकर 39 मिनट तक रहेगा.

ऐसे होती है चैत्र नवरात्रि की पूजा
चैत्र नवरात्रि में पूजा की शुरुआत घटस्थापना से होती है. इसके लिए एक चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर उस पर एक मुट्ठी चावल या गेंहू रखे जाते हैं. इसके बाद जल से भरा हुआ कलश स्थापित किया जाता है. कलश के मुख पर कलावा बांधा जाता है और कलश के जल में एक सुपारी व एक सिक्का डालना शुभ होता है. इसके बाद कलश पर आम व अशोक क पत्ते लगाए जाते है। और फिर स्वास्तिक बनाया जाता है. इसके बाद मां दुर्गा की मुर्ति स्थापित कर विधि-विधान के साथ व्रत रखा जाता है.

चैत्र नवरात्रि में लोग मां दुर्गा का पूजन करते हैं और उन्हें प्रसन्न करने के लिए 9 दिनों तक व्रत-उपवास भी करते हैं. वहीं जो लोग पूरे 9 दिन व्रत नहीं कर पाते वह पहला और अंतिम व्रत रखते हैं. नवरात्रि के व्रत में अन्न का सेवन नहीं किया जाता और इस दौरान केवल दूध, दही व फलाहार लिया जाता है. शाम के समय भी कूट्टू या सिंघाड़े से बना भोजन ग्रहण करते हैं. जो लोग पूरे 9 दिन का व्रत करते हैं वह नवरात्रि में अष्टमी या नवमी के दिन व्रत खोलते हैं. इस दिन कन्याओं को भोजन कराया जाता है.

Chaitra Navratri 2023 Date: जानिए कब से शुरू हो रही चैत्र-नवरात्रि ? Reviewed by on . Chaitra Navratri 2023 Date: हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है और नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा को समर्पित हैं. कहते हैं कि इस 9 दिनों तक मां दुर्गा के अल Chaitra Navratri 2023 Date: हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है और नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा को समर्पित हैं. कहते हैं कि इस 9 दिनों तक मां दुर्गा के अल Rating: 0
scroll to top