Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » महाराष्ट्र के संभाजी नगर में नौ जगहों पर ईडी का छापा

महाराष्ट्र के संभाजी नगर में नौ जगहों पर ईडी का छापा

March 17, 2023 7:42 pm by: Category: भारत Comments Off on महाराष्ट्र के संभाजी नगर में नौ जगहों पर ईडी का छापा A+ / A-

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के संभाजी नगर में शुक्रवार को नौ जगहों पर छापेमारी की। ईडी ने यह कार्रवाई प्रधानमंत्री आवास योजना में चार हजार करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में की है।

ईडी की तरफ से इस कार्रवाई के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीम ने एक ठेकेदार और एक डॉक्टर सहित नौ ठिकानों पर छापेमारी की। संभाजी नगर (पुराना नाम औरंगाबाद) में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चार हजार घर बनाए जाने को मंजूरी दी गई थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 40 हजार घर तक कर दिया गया। इन घरों के बनाए जाने का ठेका एक ही ठेकेदार को दिया गया था। इस घोटाले में ठेकेदार, एक डॉक्टर और सात अन्य लोगों के शामिल होने की शिकायत ईडी से की गई थी।

इस शिकायत के बाद ईडी ने पिछले सप्ताह संभाजी नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना की टेंडर प्रक्रिया में जुड़े सभी दस्तावेज बरामद किए थे। दस्तावेज की छानबीन के बाद ईडी की नौ टीमों ने एक साथ सभी नौ जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान ईडी को ठोस सबूत हाल लगे हैं। खबर लिखे जाने तक ईडी की कार्रवाई जारी थी।

महाराष्ट्र के संभाजी नगर में नौ जगहों पर ईडी का छापा Reviewed by on . मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के संभाजी नगर में शुक्रवार को नौ जगहों पर छापेमारी की। ईडी ने यह कार्रवाई प्रधानमंत्री आवास योजना में चार हजार करोड मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के संभाजी नगर में शुक्रवार को नौ जगहों पर छापेमारी की। ईडी ने यह कार्रवाई प्रधानमंत्री आवास योजना में चार हजार करोड Rating: 0
scroll to top