Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » बंद पड़ी खदान में गैस रिसाव से चार लोगों की मौत

बंद पड़ी खदान में गैस रिसाव से चार लोगों की मौत

January 27, 2023 3:14 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on बंद पड़ी खदान में गैस रिसाव से चार लोगों की मौत A+ / A-

शहडोल। जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र की बंद कोयला खदान में गैस रिसाव के कारण चार लोगों की मौत हो गई है। मृतक बंद पड़ी खदान में कबाड़ निकालने के लिए घुसे थे। एसईसीएल की बंद पड़ी धनपुरी यूजी माईनस में कबाड़ निकालने दौरान इन लोगों की मौत हुई।

घटना गुरुवार देर रात की है। एसईसीएल की बंद पड़ी धनपुरी यूजी माईनस में कबाड़ निकालने दौरान राज महतो, हजारी कोल, राहुल कोल, कपिल विश्वकर्मा नामक चार युवकों की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह खबर लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। धनपुरी पुलिस का अमला मौके पर मौजूद है। जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचने वाले हैं। धनपुरी थाना प्रभारी रतनांबर शुक्ला ने बताया कि घटना रात में हुई है। बंद कोयला खदान में 4 लोगों की मौत की बात सामने आई है। जांच की जा रही है कि घटना किस कारण से हुई है।

उन्होंने कहा कि पूरी जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत का कारण क्या है। मालूम हो कि एसईसीएल सुहागपुर क्षेत्र में बंद पड़ी कोयला खदानों से लगातार कोयला चोरी हो रहा है। इसके पहले भी इन बंद पड़ी कोयला खदानों में ऐसी घटनाएं हो चुकी है, लेकिन कालरी प्रबंधन की अनदेखी के कारण इस पर रोक नहीं लग पा रही है। कालरी प्रबंधन द्वारा बंद कोयला खदानों को पूरी तरह से मिट्टी डालकर बंद भी नहीं किया जाता है जिसके कारण यहां लोग कोयला कबाड़ चोरी करने के लिए अक्सर घुसते रहते हैं।

बंद पड़ी खदान में गैस रिसाव से चार लोगों की मौत Reviewed by on . शहडोल। जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र की बंद कोयला खदान में गैस रिसाव के कारण चार लोगों की मौत हो गई है। मृतक बंद पड़ी खदान में कब शहडोल। जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र की बंद कोयला खदान में गैस रिसाव के कारण चार लोगों की मौत हो गई है। मृतक बंद पड़ी खदान में कब Rating: 0
scroll to top