Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » पर्यावरण » IMD ने जारी किया मानसून का ताजा अपडेट

IMD ने जारी किया मानसून का ताजा अपडेट

June 27, 2023 8:06 am by: Category: पर्यावरण Comments Off on IMD ने जारी किया मानसून का ताजा अपडेट A+ / A-

Weather Update Today: राजधानी दिल्ली और उसे सटे NCR के इलाकों में सोमवार देर रात से ही बिजली कड़कने के साथ झमाझम बारिश हो रही है. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि आसमान से बरस रहे बादल देशभर में आफत कहर बनकर टूटे हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के 25 राज्यों में दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है साथ ही लोगों से सावधान रहने को भी कहा है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि देश के 25 राज्यों में दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल और माहे में भारी से बहुत भारी बारिश की उम्मीद है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर अत्यधिक तेज बारिश हो सकती है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी. कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है

मौसम विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू.कश्मीर, मध्य प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में तेज बारिश की संभावना है. आईएमडी ने इन्हीं राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है.

 

IMD ने जारी किया मानसून का ताजा अपडेट Reviewed by on . Weather Update Today: राजधानी दिल्ली और उसे सटे NCR के इलाकों में सोमवार देर रात से ही बिजली कड़कने के साथ झमाझम बारिश हो रही है. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि Weather Update Today: राजधानी दिल्ली और उसे सटे NCR के इलाकों में सोमवार देर रात से ही बिजली कड़कने के साथ झमाझम बारिश हो रही है. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि Rating: 0
scroll to top