Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » उपभोक्ताओं को महंगाई का बड़ा झटका, सांची दूध की कीमतें दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाई

उपभोक्ताओं को महंगाई का बड़ा झटका, सांची दूध की कीमतें दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाई

December 24, 2022 5:03 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on उपभोक्ताओं को महंगाई का बड़ा झटका, सांची दूध की कीमतें दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाई A+ / A-

भोपाल। भोपाल दुग्ध सहकारी संघ ने नववर्ष से पहले उपभोक्ताओं को महंगाई का बड़ा झटका देते हुए सांची दूध के विभिन्न ब्रांडों की कीमतें दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दी हैं। बढ़ी हुई दरें रविवार, 25 दिसंबर से लागू हो जाएंगी। इससे राजधानी भोपाल के साथ-साथ सीहोर, विदिशा, बैतूल, रायसेन, हरदा, नर्मदापुरम और राजगढ़ जिलों में उपभोक्ताओं को एक लीटर दूध के लिए दो रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। मप्र स्टेट डेयरी को-आपरेटिव फेडरेशन द्वारा शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर उक्त जानकारी दी गई।

सांची की तरफ से बताया गया है कि नई दरें लागू होने के बाद लोगों को सांची का डायमंड ब्रांड का आधा लीटर का पैकेट 32 रुपये की बजाए 33 रुपये में मिलेगा। यानी एक लीटर दूध के लिए अब 64 के बजाय 66 रुपये चुकाने होंगे। वहीं गोल्ड वेरिएंट दूध का एक लीटर पैकेट 63 रुपये में मिलेगा। वर्तमान में इसकी कीमत 61 रुपये प्रति लीटर है।गौरतलब है कि भोपाल दुग्ध संघ दूध के चार अलग-अलग वैरायटी के माध्यम से राजधानी भोपाल सहित आठ जिलों में प्रतिदिन तीन लाख 25 हजार लीटर दूध रोजाना बेचता है। इसके अलावा बड़ी मात्रा में खुले दूध का व्यापार भी होता है। इसके पूर्व दीपावली से ठीक पहले 20 अक्टूबर को सांची के दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर वृद्धि की गई थी। तब एक लीटर सांची गोल्ड की कीमत 59 रुपये प्रति लीटर थी। इसके साथ ही अक्टूबर माह में भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने अपने नियमित ग्राहकों के एक माह के एडवांस पेमेंट पर मिलने वाली 50 पैसे प्रति लीटर की छूट को भी खत्म कर दिया था। दो माह में दूसरी बार दूध के दाम में बढ़ोतरी हुई है, जिसकी वजह से उपभोक्ता परेशान हैं।

 

उपभोक्ताओं को महंगाई का बड़ा झटका, सांची दूध की कीमतें दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाई Reviewed by on . भोपाल। भोपाल दुग्ध सहकारी संघ ने नववर्ष से पहले उपभोक्ताओं को महंगाई का बड़ा झटका देते हुए सांची दूध के विभिन्न ब्रांडों की कीमतें दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा द भोपाल। भोपाल दुग्ध सहकारी संघ ने नववर्ष से पहले उपभोक्ताओं को महंगाई का बड़ा झटका देते हुए सांची दूध के विभिन्न ब्रांडों की कीमतें दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा द Rating: 0
scroll to top