दिल्ली-भारत और पाकिस्तान के संबंधों में बड़े तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए स्थगित हुए IPL की नई तारीखों का ऐलान हो गया है. शनिवार को पाकिस्तान के मिलिट्री ऑपरेशन महानिदेशक (DGMO, PAK) ने भारत के मिलिट्री ऑपरेशन, महानिदेशक (DGMO, IND) से बात सीजफायर की गुहार लगाई थी. इसके बाद से दोनों देशों शुरू हुई युद्ध जैसी स्थिति में अब शांति है. इस बीच आईपीएल के फिर से शुरू होने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सरकार, सुरक्षा एजेंसियों समेत सभी मुख्य हितधारकों के साथ चर्चा कर लीग के बाकी बचे हुए मैचों को रिशेड्यूल कर दिया है.
IPL की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि लीग के बाकी बचे कुल 17 मैचों आयोजन अब 17 मई से शुरू होगा, जो देश के कुल 6 स्थानों पर खेला जाएगा. पहले 26 मई को होने वाला फाइनल अब 3 जून को होगा. संशोधित शेड्यूल में दो डबल हेडर मुकाबले भी हैं, जो दो रविवार को ही खेले जाएंगे. अब लीग के बाकी बचे मैचों के लिए जिन 6 स्थानों को चुना गया है, उनमें बेंगलुरु, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद को चुना गया है.
क्वॉलीफायर 1, 29 मई तो एलिमिनेटर 30 मई को खेला जाना है. इसके बाद 1 जून को क्वॉलीफायर 2 का आयोजन होगा, जबकि 3 जून को फाइनल के साथ IPL 2025 का समापन हो जाएगा. प्ले ऑफ के लिए अभी स्थान तय नहीं है तो इनकी घोषणा बाद में की जाएगी.