रायपुर:छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार बनने के बाद एक बार फिर राजधानी रायपुर में आयकर विभाग ने आभूषण कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है. जिससे यहां कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. विभाग के अधिकारियों की टीम तीन गाड़ियों में सुबह-सुबह पहुंची और शहर के कॉस्मेटिक्स और आर्टिफिशियल ज्वेलरी कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा. ये छापेमारी बंजारी रोड पर बने KT कॉम्प्लेक्स में संतोष ज्वेलर और राहुल ट्रेडर्स पर हुई है.
छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार बनने के बाद एक बार फिर राजधानी रायपुर में आयकर विभाग ने आभूषण कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है. जिससे यहां कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. विभाग के अधिकारियों की टीम तीन गाड़ियों में सुबह-सुबह पहुंची और शहर के कॉस्मेटिक्स और आर्टिफिशियल ज्वेलरी कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा. ये छापेमारी बंजारी रोड पर बने KT कॉम्प्लेक्स में संतोष ज्वेलर और राहुल ट्रेडर्स पर हुई है. बताया जा रहा है ये छापेमारी टैक्स चोरी की शिकायत मिलने के बाद की गई है. ऐसा समझा जा रहा है कि टीम को छापेमारी में कई अहम दस्तावेज मिले हैं. जिसमें टैक्स रसीद और कई बड़े लेन-देन की जांच की जा रही है. अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि यहां ज्यादातर काम कच्चे बिल में किए जाते हैं. जिसमें बड़ी गड़बड़ी की आशंका है. फिलहाल आधिकारिक तौर पर विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.