मुख्य सचिव ने दिए कलेक्टर्स को निर्देश
मुख्य सचिव श्री आर. परशुराम ने उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित मध्यप्रदेश के यात्रियों की सुरक्षित निकासी के लिए सभी कलेक्टर्स को भी हरिद्वार और देहरादून के केंप ऑफिस से संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने आज प्रदेश के कलेक्टर्स को जानकारी दी कि देहरादून और हरिद्वार में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से यात्रियों की सुरक्षित निकासी और सुविधा के लिए केंप ऑफिस प्रारंभ किए गए हैं। देहरादून में दल प्रभारी स्वास्थ्य संचालक डॉ. संजय गोयल (मोबाइल नंबर 09826513300) हैं। डॉ. गोयल के साथ सहयोग के लिए आय.पी.एस. श्री प्रमोद वर्मा (मोबाइल. नंबर 09752271777 ) भी हैं। इसी तरह शांतिकुंज हरिद्वार में भी केंप ऑफिस शुरू किया गया है। हरिद्वार में कंपनी कमांडर श्री आर. एस. राठौर (मोबाइल नंबर 09425079378) और एकाउन्ट्स ऑफीसर श्री आर. के. जैन (मोबाइल नंबर 09826527696) को केंप ऑफीसर का दायित्व दिया है।
मुख्य सचिव श्री आर. परशुराम ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव से आज भी चर्चा की और मध्यप्रदेश से गए अधिकारियों एवं राहत दल के सदस्यों से चर्चा की। उन्होंने मध्यप्रदेश भवन में आवासीय आयुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह को भी समन्वय और संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने आज होने वाली मासिक वीडियो कानफ्रेन्सिंग परख को निरस्त करते हुए दिनभर जिला कलेक्टर्स सहित उत्तराखंड में पदस्थ अधिकारियों और मध्यप्रदेश के राहत दल से दूरभाष पर निरंतर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस बड़ी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित मध्यप्रदेश के नागरिकों को विभिन्न स्तरों पर जरूरी सहायता पहुँचाने के संबंध में निर्देश देते हुए जिलावार समीक्षा भी की।