कोलकाता। पहले बेहतरीन गेंदबाजी और बाद में शानदार बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने घर में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से पराजित कर दिया।
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बनाए। राजस्थान की टीम की तरफ से सर्वाधिक 40 रन संजू सैमसन ने बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब और धीमी रही और 20 रन पर उन्होंने पहला विकेट खोया जबकि 27 रन पर उन्होंने फॉकनर के रूप में दूसरा विकेट भी गंवा दिया। इसके बाद संजू सैमसन ने 40 और शेन वॉटसन ने 35 रन बनाकर कुछ देर तक पिच पर टिकते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया वहीं अंत में ओवेस शाह ने 22 गेंदों पर 24 रन बनाकर टीम को 132 के स्कोर तक पहुंचाया। केकेआर की तरफ से सेनानायके ने दो जबकि इकबाल अब्दुल्ला, जैक्स कालिस, सुनील नरायन और रजत भाटिया ने एक-एक विकेट हासिल किया।
जवाब में उतरी केकेआर की टीम के सामने 133 रनों का आसान लक्ष्य था और उन्होंने इस स्कोर को 16 गेंदें शेष रहते महज दो विकेट खोते हुए हासिल कर लिया। शुरुआत में राजस्थान ने 55 रनों के अंदर केकेआर के दोनों ओपनर्स को आउट करके कुछ उम्मीदें तो जगाईं लेकिन इसके बाद कैलिस और यूसुफ पठान ने शानदार अंदाज में खेलते हुए अपनी टीम को टारगेट तक पहुंचा दिया। पठान ने जहां नाबाद 49 रन बनाए वहीं कैलिस ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली। राजस्थान की तरफ से सिर्फ चवान और वॉटसन एक-एक विकेट हासिल करने में सफल रहे। फिलहाल केकेआर 11 मैचों में चार जीत और सात हार के साथ आठ अंक लेकर सातवें स्थान पर अपने आगे की उम्मीदों को जिंदा रखने में सफल रहा रही है जबकि राजस्थान 10 मैचों में छह जीत और चार हार के साथ 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।