Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » Kuno नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत

Kuno नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत

May 9, 2023 11:18 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on Kuno नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत A+ / A-

Kuno National Park News: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है. बीते 42 दिन में कूनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) में चीते की मौत का यह तीसरा मामला है. मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका से कूनो लाई गई मादा चीता ‘दक्षा’ की मौत हो गई. इससे पहले एक मादा चीता और एक नर चीते की 27 मार्च और 23 अप्रैल को मौत हो गई थी. मालूम हो कि मेल चीते को दक्षा के बाड़े में मेटिंग के लिए भेजा गया था. मेटिंग के दौरान ही दोनों में हिंसक इंटरैक्शन हो गया. मेल चीते ने पंजा मारकर दक्षा को घायल कर दिया था. प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) जेएस चौहान ने कहा, ‘केएनपी की एक निगरानी टीम ने दक्षा को सुबह घायल अवस्था में पाया. उसे तुरंत जरूरी दवा और उपचार दिया गया, हालांकि दोपहर 12 बजे के आसपास उसकी मौत हो गई.’

Kuno नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत Reviewed by on . Kuno National Park News: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है. बीते 42 दिन में कूनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) में चीते की मौत का यह तीसरा मामला है. मंगल Kuno National Park News: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है. बीते 42 दिन में कूनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) में चीते की मौत का यह तीसरा मामला है. मंगल Rating: 0
scroll to top