Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » कूनो:दो और चीता शावकों की मौत

कूनो:दो और चीता शावकों की मौत

May 25, 2023 9:24 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on कूनो:दो और चीता शावकों की मौत A+ / A-

भोपाल– मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में गुरुवार को दो और चीता शावकों की मौत हो गई. प्रदेश के वन विभाग के अनुसार, शावकों की मौत की वजह अत्यधिक गर्मी हो सकती है. बताया गया है कि कूनो में तापमान 46-47 डिग्री सेल्सियस था. प्रोजेक्ट चीता के तहत अफ्रीका से लाए गए चीतों में से एक ‘ज्वाला’ ने मार्च महीने में चार शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से एक ने बीते मंगलवार (23 मई) को दम तोड़ दिया था. अब तक कूनो में कुल छह चीतों- तीन वयस्क और तीन शावकों की मौत हो चुकी है.

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंदर जैन की जेल में गिरने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बीते साल मई महीने से कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद जैन गुरुवार को शौचालय में गिर गए थे. नवभारत टाइम्स के मुताबिक, उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई है. उन्हें पहले दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन सांस लेने में दिक्कत होने पर एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती किया गया.

कूनो:दो और चीता शावकों की मौत Reviewed by on . भोपाल- मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में गुरुवार को दो और चीता शावकों की मौत हो गई. प्रदेश के वन विभाग के अनुसार, शावकों की मौत की वजह अत्यधिक गर्मी हो सकती ह भोपाल- मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में गुरुवार को दो और चीता शावकों की मौत हो गई. प्रदेश के वन विभाग के अनुसार, शावकों की मौत की वजह अत्यधिक गर्मी हो सकती ह Rating: 0
scroll to top