Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » madhyapradesh : मध्यप्रदेश की धरती पर अब बेटियाँ वरदान मुख्यमंत्री शिवराज का बयान

madhyapradesh : मध्यप्रदेश की धरती पर अब बेटियाँ वरदान मुख्यमंत्री शिवराज का बयान

April 5, 2023 8:25 am by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on madhyapradesh : मध्यप्रदेश की धरती पर अब बेटियाँ वरदान मुख्यमंत्री शिवराज का बयान A+ / A-

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भारत भूमि पर बेटियों का बहुत आदर और सम्मान था, परंतु एक समय ऐसा आया जब बेटियों को अभिशाप माना जाने लगा। कोख को कत्ल खाना बना दिया गया। प्रदेश में 1000 बेटों के पीछे केवल 900 बेटियाँ जन्म लेती थीं। मेरे मन में शुरू से ही बेटियों का खोया हुआ सम्मान लौटाने की तड़प थी। एक बार मैं एक सभा में कह रहा था कि “भ्रूण हत्या मत करो, बेटियों को आने दो”, तब बूढ़ी अम्मा ने कहा कि बेटियों की दहेज की व्यवस्था क्या तू करेगा। उसी समय मैंने प्रण लिया कि मध्यप्रदेश में बेटियों को वरदान बनाऊँगा। मैं दिन-रात उनके कल्याण में लग गया और मध्यप्रदेश की धरती पर अब बेटियाँ वरदान हैं।

madhyapradesh : मध्यप्रदेश की धरती पर अब बेटियाँ वरदान मुख्यमंत्री शिवराज का बयान Reviewed by on . भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भारत भूमि पर बेटियों का बहुत आदर और सम्मान था, परंतु एक समय ऐसा आया जब बेटियों को अभिशाप माना जाने लगा। भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भारत भूमि पर बेटियों का बहुत आदर और सम्मान था, परंतु एक समय ऐसा आया जब बेटियों को अभिशाप माना जाने लगा। Rating: 0
scroll to top