Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » पंचतत्व में विलीन हुए शहीद राजेश यादव

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद राजेश यादव

December 29, 2023 6:59 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on पंचतत्व में विलीन हुए शहीद राजेश यादव A+ / A-

सागर। जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी में शहीद हुए सागर के राजेश यादव का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके गृह ग्राम क्वायला में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। शहीद का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ा। मुखाग्नि चार साल के बेटे अंश ने दी। आर्मी ऑफिशियल्स के साथ जिले के प्रशासनिक अधिकारी शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंचे।

 

शहीद राजेश यादव का पार्थिव शरीर शुक्रवार को तिरंगे में लिपटकर अपने पैतृक गांव क्वायला पहुंचा। अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग बंडा ब्लॉक से क्वायला तक चार किमी सड़क के दोनों ओर खड़े रहे। लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान हर तरफ भारत माता की जय और शहीद राजेश यादव अमर रहें… के जयकारे गूंजते रहे।दरअसल, सागर जिले के बंडा ब्लॉक के क्वायला गांव निवासी वीर सपूत राजेश यादव के चचेरे भाई महेश यादव ने बताया कि वे साल 2014 में आर्मी में भर्ती हुए थे। सेना में सेवा के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में उनकी तैनाती रही है। फिलहाल उनकी पोस्टिंग लेह में थी। गत दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए जवान राजेश यादव घायल हो गए थे। घायल जवान को इलाज के लिए दिल्ली के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान गत 26 दिसंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली। सूचना मिलने पर परिवार के लोग दिल्ली पहुंचे, जहां से हवाई मार्ग के जरिए शहीद राजेश यादव का पार्थिव शरीर भोपाल और भोपाल से सागर लाया गया।आर्मी के वाहन में शहीद का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव क्वायला ले जाया गया। इस दौरान हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। जब तक सूरज चांद रहेगा राजेश तुम्हारा नाम रहेगा, जैसे नारे गूंज उठे। शहीद राजेश यादव अपने पीछे पत्नी और छह साल की बेटी दिव्या और चार साल के बेटे अंश को छोड़ गए हैं। उनका एक छोटा भाई भी है। परिवार गांव में रहकर खेती करता है। गांव में शहीद की पत्नी, मां और भाई का रो-रोकर बुला हाल रहा।

राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए गांव में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। वहीं कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने गांव पहुंचकर शहीद राजेश यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद शहीद को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

आपकी देशभक्ति पर हम सभी को गर्व है: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ के जरिए वीर सपूत के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि ”सागर जिले के क्वायला गांव के वीर सपूत राजेश यादव जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए हैं। मां भारती की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर आप अमर हो गए। आपकी देशभक्ति पर हम सभी को गर्व है। ईश्वर से प्रार्थना कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति दें। राज्य सरकार के मंत्रियों और विभिन्न राजनेताओं ने भी राजेश यादव की शहादत को नमन करते हुए उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने भी शहीद को किया प्रणाम

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहीद सैनिक राजेश यादव के बलिदान को याद करते हुए प्रणाम किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सागर के क्वायला गांव के वीर सपूत राजेश यादव जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। मातृभूमि की सेवा करते हुए प्राण उत्सर्ग करने वाले अपने लाल पर मां भारती के कण-कण को सदैव गर्व रहेगा। ईश्वर से दिवंगत पुण्य आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद राजेश यादव Reviewed by on . सागर। जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी में शहीद हुए सागर के राजेश यादव का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके गृह ग्राम क्वायला में राजकीय सम्म सागर। जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी में शहीद हुए सागर के राजेश यादव का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके गृह ग्राम क्वायला में राजकीय सम्म Rating: 0
scroll to top