खरगोन- मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में स्कूल के प्रिंसिपल से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल के ही पूर्व छात्र ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर स्कूल में आकर प्रिंसिपल पर हमला किया। इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए और खून से लथपथ हालत में जिला अस्पताल लाया गया। पीड़ित प्रिंसिपल के सिर में पांच टांके भी आए हैं।
मामला खरगोन जिले के मेनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत टेमला गांव स्थित सीएम राइज स्कूल का है। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल को आरोपी छात्र रवि खांडे के खिलाफ छात्राओं से छेड़छाड़ की शिकायतें मिली थीं। इसके बाद प्रिंसिपल ने मेनगांव थाने में शिकायत कराई। आरोपी छात्र और उसके साथी इसी स्कूल के छात्र रहे हैं। वह प्रिंसिपल पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे थे।
इसी को लेकर रवि अपने दो साथियों के साथ स्कूल पहुंच गया और प्रिंसिपल के साथ मारपीट शुरू कर दी। प्राचार्य के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। इधर प्राचार्य पर हमले के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी धर्मराज मीना ने मेनगांव टीआई को आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।