Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » MP: पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ

MP: पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ

January 14, 2023 7:48 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on MP: पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ A+ / A-

भोपाल: वरिष्ठ समाजवादी नेता और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का शनिवार को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री का अंतिम संस्कार शाम करीब पांच बजे उनके पुत्र शांतनु यादव और पुत्री सुभाषिनी ने उनके पैतृक गांव अंखमऊ में किया.

बता दें कि पने लंबे राजनीतिक जीवन में शरद यादव सात बार लोकसभा सदस्य और चार बार राज्यसभा सदस्य रहे. जबलपुर के अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश के बदायूं और बिहार के मधेपुरा से भी लोकसभा चुनाव जीते, जो किसी भी राजनेता के लिए एक दुर्लभ उपलब्धि थी.

यादव का बृहस्पतिवार को 75 साल की उम्र में गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था. इससे पहले दिन में यादव का पार्थिव शरीर चार्टर्ड विमान से दिल्ली से भोपाल पहुंचा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और अन्य ने यहां पुष्पांजलि अर्पित की. यादव के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से अंखमऊ ले जाया गया था.

JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का गुरुवार को निधन हो गया. शरद यादव ने 75 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. शरद यादव गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे. शरद को समाजवाद का मुखर समर्थक माना जाता था. यही वजह थी कि राजनीति में उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बना दिया था.

MP: पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ Reviewed by on . भोपाल: वरिष्ठ समाजवादी नेता और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का शनिवार को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मा भोपाल: वरिष्ठ समाजवादी नेता और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का शनिवार को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मा Rating: 0
scroll to top