Tuesday , 7 May 2024

Home » राज्य का पन्ना » मप्र:कृषि मंत्री कमल पटेल का पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप ,हीरोइन के साथ फोटो खिचवाने का समय था लेकिन किसानों के घर जाने का नहीं

मप्र:कृषि मंत्री कमल पटेल का पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप ,हीरोइन के साथ फोटो खिचवाने का समय था लेकिन किसानों के घर जाने का नहीं

September 23, 2020 1:12 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on मप्र:कृषि मंत्री कमल पटेल का पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप ,हीरोइन के साथ फोटो खिचवाने का समय था लेकिन किसानों के घर जाने का नहीं A+ / A-

उज्जैन- प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी सेवा सप्ताह मना रही है, जिसके तहत कृषक, पशुपालकों को और मत्स्य पालकों को क्रेडिट कार्ड देने के लिए एक कार्यक्रम उज्जैन में आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के 63 हजार किसान जिनके पास KCC नहीं है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा और शून्य ब्याज दर पर लोन की सुविधा किसानों को मिलेगी.

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि 15 महीनों की सरकार में कमलनाथ प्रदेश की महिलाओं, किसानों और युवाओं को धोखा दिया है. जैसे 22 विधायक और ज्योतिरादित्या सिंधिया ने धक्का दिया है. वैसे ही उपचुनाव में जनता कमलनाथ को धक्का देगी. मंत्री पटेल का कहना है कि मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ कहते थे, सरकार के पास पैसे नहीं, लेकिन आईफा आवर्ड के लिए 700-800 करोड़ कहां से आ गए थे. कमल पटेल का कहना है कि हीरोइन के साथ फोटो खिचवाने का समय था, लेकिन कमलनाथ को किसानों के घर जाने का समय नहीं था. इसके साथ ही उन्होनें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का भी आरोप लगाया है.

कमल पटेल का कहना है कि वल्लभ भवन को दलालों का और लूट का अड्डा बना लिया गया था. कांग्रेस को खत्म करने का काम कमलनाथ ने 15 महीने में किया जो दिग्विजय सिंह ने 10 साल में किया था. अब दोनों साथ है तो कांग्रेस का तो बंटाधार होना ही है. वहीं उन्होनें उपचुनाव में 28 सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है.

मप्र:कृषि मंत्री कमल पटेल का पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप ,हीरोइन के साथ फोटो खिचवाने का समय था लेकिन किसानों के घर जाने का नहीं Reviewed by on . उज्जैन- प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी सेवा सप्ताह मना रही है, जिसके तहत कृषक, पशुपालकों को और मत्स्य पालकों को क्रेडिट कार्ड देने के लिए एक कार्यक्र उज्जैन- प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी सेवा सप्ताह मना रही है, जिसके तहत कृषक, पशुपालकों को और मत्स्य पालकों को क्रेडिट कार्ड देने के लिए एक कार्यक्र Rating: 0
scroll to top