Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » मप्र : निवाड़ी जिले में प्रशासन की उदासीनता से सूख रहीं हैं किसानों की फसलें, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने दी निर्जला उपवास की चेतावनी

मप्र : निवाड़ी जिले में प्रशासन की उदासीनता से सूख रहीं हैं किसानों की फसलें, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने दी निर्जला उपवास की चेतावनी

December 27, 2020 5:27 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on मप्र : निवाड़ी जिले में प्रशासन की उदासीनता से सूख रहीं हैं किसानों की फसलें, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने दी निर्जला उपवास की चेतावनी A+ / A-

भोपाल- मप्र के निवाड़ी जिले का किसान पानी की कमी के चलते फसलों के सूखने की परेशानी से गुजर रहा है ,प्रशासनिक अधिकारीयों के इस समस्या पर ध्यान न देने से स्थिति विकट हो गयी है ,स्थानीय नेता व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुमित जी ने किसानों की परेशानी एवं प्रशासन द्वारा समस्या नजरअंदाज करने की वजह एवं जल्द ही निराकरण न होने पर कल से निर्जला उपवास की चेतावनी प्रशासन को दी है,अपने fecebook फेसबुक एकाउंट पर वे लिखते हैं,

कल मेरी पोस्ट देख कर कई किसानों ने पीली पड़ने लगी फसल की फ़ोटो भेजी है और बोरिंग की अनुमति नहीं मिलने की समस्या से अवगत कराया है ।
Collector Niwari महोदय से मैंने चर्चा की तो उनका कहना है की phe की रिपोर्ट पर मैंने निर्णय लिया है मैंने कलेक्टर महोदय से आग्रह किया है की पीएचई की रिपोर्ट ही अंतिम नहीं है उसके ऊपर निर्णय लेने के लिए कलेक्टर को शासन ने अधिकृत किया है और इसलिए आप विवेक पूर्वक किसानों के साथ संवेदना दिखाते हुए तत्काल अपने निर्णय को बदलने का कष्ट करें ।
मैंने माननीय Shivraj Singh Chouhan जी से एवं कृषि मंत्री माननीय Kamal Patel से आग्रह किया है इस विषय में संज्ञान लेने का ।

मैंने कलेक्टर महोदय को यह भी आग्रह किया है कि यदि जल स्तर कम है तो अन्य गतिविधियां बन्द करवाएं पर कृषि और किसानों को परेशान न होने दें ।
फिर भी यदि कलेक्टर महोदय निवाड़ी किसानों के हित मे कल तक निर्णय नहीं लेते हैं तो मैं भी ऐसे ही किसी खेत में बिना जल पिये बैठकर उनके गलत निर्णय का विरोध करूंगा ।

सुमित की इस चेतावनी का कितना असर प्रशासन पर पड़ता है यह देखने का विषय है

मप्र : निवाड़ी जिले में प्रशासन की उदासीनता से सूख रहीं हैं किसानों की फसलें, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने दी निर्जला उपवास की चेतावनी Reviewed by on . भोपाल- मप्र के निवाड़ी जिले का किसान पानी की कमी के चलते फसलों के सूखने की परेशानी से गुजर रहा है ,प्रशासनिक अधिकारीयों के इस समस्या पर ध्यान न देने से स्थिति वि भोपाल- मप्र के निवाड़ी जिले का किसान पानी की कमी के चलते फसलों के सूखने की परेशानी से गुजर रहा है ,प्रशासनिक अधिकारीयों के इस समस्या पर ध्यान न देने से स्थिति वि Rating: 0
scroll to top