Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » ख़बरें अख़बारों-वेब से » जब्ती के एक महीने बाद भी न्यूज़क्लिक के पत्रकारों के डिवाइस वापस नहीं,काम-काज ठप्प

जब्ती के एक महीने बाद भी न्यूज़क्लिक के पत्रकारों के डिवाइस वापस नहीं,काम-काज ठप्प

November 3, 2023 1:20 pm by: Category: ख़बरें अख़बारों-वेब से Comments Off on जब्ती के एक महीने बाद भी न्यूज़क्लिक के पत्रकारों के डिवाइस वापस नहीं,काम-काज ठप्प A+ / A-

नई दिल्ली: समाचार वेबसाइट न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों पर छापेमारी के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इसके संस्थापक-संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. इस क्रम में​ दिल्ली स्थि​त इस संस्थान के 90 से अधिक कर्मचारियों/पत्रकारों का काम प्रभावित हुआ है.

बीते 3 अक्टूबर को स्पेशल सेल ने छापेमारी और पूछताछ के दौरान 90 से अधिक पत्रकारों के फोन, हार्ड डिस्क, लैपटॉप और यहां तक ​​कि पासपोर्ट सहित लगभग 250 इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (डिवाइस) को जब्त किया था, जिसके अभाव में इनका काम कर पाना मुश्किल हो गया है.

उनमें से अधिकांश या तो फ्रीलांसर थे, जो न्यूज़क्लिक के लिए कभी-कभार काम या फिर वीडियो शो करते थे. उनमें से कई पूर्व कर्मचारी थे, जो वर्तमान में अन्य संगठनों में कार्यरत हैं. केवल एक छोटी संख्या ही अभी भी वेबसाइट के पेरोल पर है.

द वायर से बात करते हुए न्यूज़क्लिक के एक वरिष्ठ कर्मचारी ने कहा, ‘ऐसे 90 लोग हैं, जिनके करीब 250 इले​क्ट्रॉनिक डिवाइस पुलिस के पास हैं. कई कर्मचारियों के तीन-तीन डिवाइस तक पुलिस ने जब्त कर लिए हैं. इसीलिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की संख्या इतनी बड़ी है. छापेमारी में न्यूज़क्लिक के सभी आर्कावाइल फुटेज वाला एक स्टोरेज डिवाइस भी चला गया है.’

कर्मचारी ने यह भी कहा कि जिन लोगों के डिवाइस पुलिस ने जब्त किए हैं, उनमें से किसी को भी उनके इलेक्ट्रॉनिक आइटम की अनिवार्य हैश वैल्यू नहीं दी गई है, जैसा कि अदालतों द्वारा निर्धारित किया गया था. उनमें से कुछ को जब्ती मेमो दिया गया था, लेकिन अधिकांश को यह भी नहीं मिला है.

जब्ती के एक महीने बाद भी न्यूज़क्लिक के पत्रकारों के डिवाइस वापस नहीं,काम-काज ठप्प Reviewed by on . नई दिल्ली: समाचार वेबसाइट न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों पर छापेमारी के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इसके संस्थापक-संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अ नई दिल्ली: समाचार वेबसाइट न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों पर छापेमारी के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इसके संस्थापक-संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अ Rating: 0
scroll to top