Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » आईटीआर दाखिल करने के लिए मात्र तीन दिन, जल्द फाइल करें रिटर्न: आयकर विभाग

आईटीआर दाखिल करने के लिए मात्र तीन दिन, जल्द फाइल करें रिटर्न: आयकर विभाग

July 29, 2023 4:31 pm by: Category: व्यापार Comments Off on आईटीआर दाखिल करने के लिए मात्र तीन दिन, जल्द फाइल करें रिटर्न: आयकर विभाग A+ / A-

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2022-23 और आकलन वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। आईटीआर दाखिल करने के लिए मात्र 3 दिन बचे हैं। आयकर विभाग ने करदाताओं से अपील की है कि यदि उन्होंने अभी तक आईटीआर नहीं फाइल किया है, तो जल्द कर दें।

आयकर विभाग ने शनिवार को एक ट्वीट कर कहा कि आकलन वर्ष 2023-24 के लिए आईटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023 है। आईटीआर दाखिल करने के लिए केवल तीन दिन बचे हैं। कृपया http://incometax.gov.in पर जाएं, जल्द से जल्द अपना आईटीआर दाखिल करें और चिंता मुक्त रहें। विभाग ने कहा कि आईटीआर फाइल करने के बाद ई-वेरिफाई करना याद रखें।

इनकम टैक्स एक्सपर्ट चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) अमित रंजन ने बताया कि आईटीआर समय पर फाइल करने से न केवल पेनाल्टी से बचाव होता है, बल्कि इसके कई फायदे हैं। उन्होंने कहा कि निर्धारित तारीख के अंदर आईटीआर दाखिल नहीं करने पर आपको जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।

दरअसल आयकर विभाग स्पष्ट कर चुका है कि आईटीआर दाखिल करने की नियत तारीख 31 जुलाई, 2023 है। विभाग के मुताबिक इस बार आईटीआर दाखिल करने की तय तिथि में कोई बदलाव नहीं होगा।

आईटीआर दाखिल करने के लिए मात्र तीन दिन, जल्द फाइल करें रिटर्न: आयकर विभाग Reviewed by on . नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2022-23 और आकलन वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। आईटीआर दाखिल करने के लिए मात्र 3 दिन बचे है नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2022-23 और आकलन वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। आईटीआर दाखिल करने के लिए मात्र 3 दिन बचे है Rating: 0
scroll to top