Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 छग चुनाव : थाली में सिक्के लेकर नामांकन फार्म लेने पहुंचा उम्मीदवार | dharmpath.com

Sunday , 11 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » छग चुनाव : थाली में सिक्के लेकर नामांकन फार्म लेने पहुंचा उम्मीदवार

छग चुनाव : थाली में सिक्के लेकर नामांकन फार्म लेने पहुंचा उम्मीदवार

October 28, 2018 9:31 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on छग चुनाव : थाली में सिक्के लेकर नामांकन फार्म लेने पहुंचा उम्मीदवार A+ / A-

download (1)छग-जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के एक प्रत्याशी ने क्षेत्र के लोगों से चंदे में एक-एक रुपया के सिक्के लेकर उससे नामांकन फार्म खरीदा। वह सिक्कों को थाली में सजाकर जब नामांकन फार्म लेने पहुंचा तो वहां मौजूद अधिकारी-कर्मचारी सन्न रह गए। बताया जा रहा है कि सिक्कों को गिनने में ही कर्मचारियों को 2 घंटे लग गए।

विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चा में बने रहने के लिए उम्मीदवार अनोखे अंदाज में नए-नए पैंतरे आजमाते दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा शनिवार को कलेक्टोरेट में उस वक्त देखने को मिला, जब जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन फार्म खरीदने जिला पंचायत सदस्य टेकचंद चंद्रा पिता मत्तूलाल चंद्रा बोरे में 10 हजार के सिक्के भरकर पहुंचा। इस तरह बोरे में सिक्के देखकर हर कोई हैरान रह गया।

कलेक्टोरेट में मौजूद लोग उस वक्त और दंग रह गए, जब नामांकन फार्म लेने पहुंचे टेकचंद चंद्रा ने अपने समर्थकों से एक बड़ी थाली मंगवाई और बोरे में भरे सिक्के को उस थाली में उड़ेल दिया। यह नजारा देखकर न केवल वहां मौजूद आमजन दंग रह गए, बल्कि निर्वाचन कार्य में जुटे अधिकारी-कर्मचारी भी सोच में पड़ गए।

जिले में ऐसा पहला मौका था कि जब कोई उम्मीदवार इतने सिक्के लेकर नामांकन फार्म खरीदने आया था। बताया जा रहा है कि प्रत्याशी ने नामांकन पत्र लेने के लिए जब थाली में रखे दस हजार रुपये के सिक्कों को आगे बढ़ाया तो आसपास मौजूद लोगों की नजर उस प्रत्याशी और थाली में रखे सिक्कों पर जम गई।

बताया जा रहा है कि पूरे सिक्कों को गिनने में दो घंटे से अधिक वक्त लग गया। हालांकि, प्रत्याशी टेकचंद चंद्रा को शनिवार को नामांकन फार्म तो नहीं मिला। लिहाजा, उन्हें रसीद मात्र प्राप्त कर संतोष करना पड़ा। निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि सोमवार को उन्हें नामांकन फार्म दे दिया जाएगा।

थाली में थे सभी तरह के सिक्के :

छत्तीसगढ़ में चुनावी मौसम शुरू हो गया है। जिले में एक उम्मीदवार टेकचंद चंद्रा नामांकन की जमानत राशि नोटों में नहीं, बल्कि दस हजार के सिक्के लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचा। पहले बोरी फिर थाली में भरे करीब 30 किलो वजनी सिक्कों को देखकर वहां मौजूद हर कोई दंग रह गया। थाली में एक रुपये से लेकर 10 रुपये तक के सिक्के थे।

गिनती करने में ही लगे दो घंटे :

इतने सिक्के देखकर फॉर्म बेचने बैठे कर्मचारियों का सिर चकरा गया। वे सिक्के लेने से इनकार भी नहीं कर सकते थे। फिर भी निर्वाचन अधिकारी से पहले अनुमति ली। जब अनुमति मिली तो सिक्कों को गिनने में ही कर्मचारियों को दो घंटे का समय लग गया। मसलन, सिक्के गिनने में काफी समय लगने से संबंधित प्रत्याशी को तत्काल नामांकन फार्म प्राप्त नहीं हो सका।

जनसहयोग से लडूंगा चुनाव :

जैजैपुर विधानसभा सीट के लिए सिक्के लेकर नामांकन फार्म खरीदने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य टेकचंद चंद्रा ने चर्चा में कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के शुभचिंतकों ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया है। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्हीं लोगों ने नामांकन फार्म खरीदने के लिए आपस में राशि भी जुटाई है।

उन्होंने आगे बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने चुनाव में जीत दर्ज कराने की शुभकामनाएं आपस में एक-एक रुपया चंदा इकट्ठा कर दी है। चंद्रा ने बताया कि वह जनसहयोग से चुनाव लड़ेंगे और निश्चित रूप से कामयाबी भी मिलेगी।

छग चुनाव : थाली में सिक्के लेकर नामांकन फार्म लेने पहुंचा उम्मीदवार Reviewed by on . छग-जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के एक प्रत्याशी ने क्षेत्र के लोगों से चंदे में एक-एक रुपया के सिक्के लेकर उससे नामांकन फार्म खरीदा। वह सिक्कों को थाली में सजाकर जब छग-जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के एक प्रत्याशी ने क्षेत्र के लोगों से चंदे में एक-एक रुपया के सिक्के लेकर उससे नामांकन फार्म खरीदा। वह सिक्कों को थाली में सजाकर जब Rating: 0
scroll to top