रायपुर– छत्तीसगढ़ सरकार ने पं.दीनदयाल उपाध्याय के लोगो को सरकारी फाइलों एवं दस्तावेजों से हटाने का आदेश दिया है.मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है की दीनदयाल शताब्दी वर्ष ख़त्म हो चुका है अतः अब इस लोगो की निरंतरता का औचित्य नहीं है वहीँ टी एस सिंहदेव ने कहा की राष्ट्रीय चिन्हों का जहाँ इस्तेमाल होता है वहां दुसरे चिन्ह उपयोग नहीं करने चाहिए अतः यह लोगो हटाया जायेगा.
वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री रमन ने भाजपा पर पूर्वाग्रह से ग्रसित हो कार्य करने का आरोप लगाया है.