(भोपाल)– राज्यसभा सांसद पद पर चुने जाने के बाद आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान तन्खा द्वारा सभी नेताओं का नाम लिए जाने के दौरान अजय सिंह “राहुल” का नाम मंच से न लेने पर नागौद से निर्वाचित विधायक यादवेन्द्र सिंह नाराज हो गए और मंच के सामने आ कर अपनी आपत्ति दर्ज करवा दी.वे काफी नाराजी व्यक्त करते नजर आ रहे थे.उनके मंच के सामने आने पर सभी कांग्रेसी विधायकों ने उनके लिए कुर्सियां खाली कर दीं,लेकिन विधायक बैठे नहीं.
पत्रकारवार्ता के दौरान पत्रकार प्रश्न भी नहीं पूछ सके क्योंकि कांग्रेस की परंपरा बन चुकी अव्यवस्थित कार्यकर्ताओं की भीड़ अन्दर घुस गयी थी एवं नारेबाजी और अव्यवस्था उत्पन्न कर रही थी.पत्रकारों ने इसको लेकर रोष भी जताया .