(अनिल सिंह भोपाल से)- मप्र भाजपा की बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी अगस्त में संघ प्रमुख का भोपाल में स्वागत करेगी.यह कार्यकारिणी इस हफ्ते घोषित होगी ऐसी खबर है.सूत्रों ने बताया की 7 दिनों के भीतर इसकी घोषणा हो जायेगी.मप्र में सत्ता ,संगठन पर भारी पड रही है .संघ के विचारकों के अनुसार यह भाजपा के मूल स्वभाव के विपरीत है एवं सांगठनिक ढाँचे की मजबूती को इस वजह से नुकसान उठाना पड रहा है .पूर्व संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन के कार्यकाल में भाजपा का कांग्रेसीकरण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गयी.
संघ की पृष्ठभूमि के नए व् युवा चेहरे होंगे शामिल
वर्तमान में संगठन महामंत्री व् अध्यक्ष के एक-एक पदों के अलावा 9 उपाध्यक्ष,4 महामंत्री,10 मंत्री,कोषाध्यक्ष.प्रदेश कार्यालय मंत्री,कार्यालय मंत्री ,सह कार्यालय मंत्री,सह-मीडिया प्रभारी के पद हैं.6 पद प्रवक्ताओं के हैं.इन पदों में उपाध्यक्ष,महामंत्री एवं मंत्री के पदों में प्रत्येक में कम से कम 2 चेहरे संघ से शामिल किये जायेंगे.
प्रदेश कार्यालय मंत्री,कार्यालय मंत्री एवं मीडिया प्रभारी का बदला जाना तय है.सह-मीडिया प्रभारी संजय खोचे को संगठन में समायोजित किया जाएगा.
प्रवक्ताओं में भोपाल के स्थानीय कार्यकर्ताओं की जरूरत के चलते योग्य प्रवक्ता तलाश किये जा रहे हैं.दीपक विजयवर्गीय को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद है ये बहुत समय से हाशिये पर चल रहे हैं.ब्रिजेश लूनावत का कद इस कार्यकारिणी में बढ़ने की खबर है ये मैनेजमेंट के माहिर माने जाते हैं.
कुल मिलाकर सत्ता का प्रभाव संगठन पर कम करने की कवायद में आगामी कार्यकारिणी घोषित की जायेगी.संगठन महामंत्री का पद इस का उदाहरण है.