पेट्रोल की कीमतें मंगलवार से घटने के संकेत हैं. एक जानकारी के मुताबिक पेट्रोल की कीमतें दो रुपए तक कम हो सकती हैं.
जहां पेट्रोल की कीमतें घटने के आसार बताए जा रहे हैं वहीं डीज़ल की कीमतें बढ़ने की बात कही जा रही है. सूत्रों के मुताबिक डीज़ल की कमतें 45 पैसे प्रति लीटर महंगा हो सकता है.
सूत्रों का कहना है कि तेल कंपनियां तेल कीमतों को लेकर मंगलवार 30 अप्रैल को कोई घोषणा कर सकती हैं.
अगर तेल कीमतों में कोई बदलाव आता है तो वह 1 मई से प्रभावी होगा.
सूत्रों ने कहा कि अगर तेल कीमतों में कोई बदलाव आता है तो वह 1 मई से प्रभावी होगा.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने के बाद तेल कंपनियों ने यह फैसला लिया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कू्रड ऑयल के दाम फिलहाल 99 डॉलर प्रति बैरल के हिसाब से चल रहे हैं. मालूम हो कि 15 अप्रेल को भी पेट्रोल की कीमत में एक रूपए की कटौती की गई थी.
इतना ही नहीं, जानकारों का यह भी कहना है कि पिछले दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत सुधरी है जिससे पेट्रोल का आयात थोड़ा सस्ता हुआ है.