Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्म-अध्यात्म » प्रयागराज:माघ मेला के दूसरे स्नान पर्व पर 14.20 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

प्रयागराज:माघ मेला के दूसरे स्नान पर्व पर 14.20 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

January 15, 2023 8:45 am by: Category: धर्म-अध्यात्म Comments Off on प्रयागराज:माघ मेला के दूसरे स्नान पर्व पर 14.20 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी A+ / A-

प्रयागराज: माघ मेला के दूसरे स्नान पर्व, मकर संक्रांति पर शनिवार को शाम छह बजे तक करीब 14.20 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. प्रयागराज मेला प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि मकर संक्रांति पर शाम छह बजे तक करीब 14.20 लाख लोगों ने गंगा और संगम में स्नान किया. गंगा और संगम के तट पर बनाए गए सभी 14 घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ भोर चार बजे से ही बनी हुई है. उन्होंने बताया कि चूंकि मकर संक्रांति 15 जनवरी को भी मानाया जा रहा है, इसलिए कल दोपहर तक लोग गंगा में स्नान करेंगे.

प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर पांच लाख से अधिक लोगों ने गंगा में स्नान किया था. माघ मेला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस वर्ष 14 घाट बनाए गए हैं जिनकी कुल लंबाई 6000 फुट से अधिक है. मेला क्षेत्र में सुगम आवागमन के लिए गंगा नदी पर पांच पांटून पुल (पीपे के पुल) बनाए गए हैं. पुलिस अधीक्षक (माघ मेला) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि माघ मेला क्षेत्र में कुल 13 थाने और 38 पुलिस चौकियां बनाई गई हैं.

प्रयागराज:माघ मेला के दूसरे स्नान पर्व पर 14.20 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी Reviewed by on . प्रयागराज: माघ मेला के दूसरे स्नान पर्व, मकर संक्रांति पर शनिवार को शाम छह बजे तक करीब 14.20 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. प्रयागराज मेला प्रा प्रयागराज: माघ मेला के दूसरे स्नान पर्व, मकर संक्रांति पर शनिवार को शाम छह बजे तक करीब 14.20 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. प्रयागराज मेला प्रा Rating: 0
scroll to top