Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » राहुल गांधी ने कहा- भारत जोड़ो यात्रा छोटा कदम,आगे और बड़े कदम उठाने होंगे

राहुल गांधी ने कहा- भारत जोड़ो यात्रा छोटा कदम,आगे और बड़े कदम उठाने होंगे

January 29, 2023 8:11 pm by: Category: भारत Comments Off on राहुल गांधी ने कहा- भारत जोड़ो यात्रा छोटा कदम,आगे और बड़े कदम उठाने होंगे A+ / A-

Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद इसी तरह के और भी कदम उठा सकते है. भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम चरण में राहुल गांधी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के आगे के भी प्लान हैं. भारत जोड़ो यात्रा तो छोटा कदम है. मेरे दिमाग में इससे बड़ी चीज़ें हैं, जिसके बारे में सोचेंगे. अभी चार हज़ार किलोमीटर चले हैं. यात्रा से हम काफी कुछ सीखे हैं. आगे के प्लान के बारे में अभी तुरंत कुछ कहना मुश्किल होगा. राहुल गांधी ने कहा कि ये यात्रा सिर्फ दो धर्मों को करीब लाने के लिए नहीं थी, बल्कि हर किसी को एक दूसरे को समझने और करीब लाने के लिए थी. भाईचारे के लिए थी. कश्मीर के हालात अच्छे नहीं हैं. एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर की हालत इतनी अच्छी है जो अमित शाह जम्मू से लाल चौक तक यात्रा क्यों नहीं करते. राहुल गांधी ने यहां चीन को लेकर भी बात की और कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ही सिर्फ ऐसे व्यक्ति हैं, जो कहते हैं कि चीन ने हमारी ज़मीन नहीं ली. जबकि सच्चाई इससे बहुत अलग है. चीन हमारी ज़मीन पर कब्जा कर रहा है.

राजनीतिक दल जनता से दूर हुए: राहुल गांधी ने कहा कि मेरे मुताबिक देश की जो पोलिटिकल क्लास है, इसमें मैं सबको जोड़ता हूं. इसमें बीजेपी-कांग्रेस और बाकी सब भी हैं. इनके बीच और जनता के बीच दूसरी पैदा हो गई थी. कोई कम्युनिकेशन नहीं होता. मेरा आइडिया यही था कि लोगों से मुझे बात करनी थी. उनसे मिलना था. नेताओं और जनता के बीच की दूरी कम करनी थी. मीडिया अपना काम ठीक से नहीं करती. जनता के सवाल और विपक्ष की बात नहीं करती और करती है तो ट्विस्ट कर देती है. असली बात सामने नहीं आती.

कश्मीर के लोगों की मदद करना चाहता हूं: जम्मू कश्मीर के हालात को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के हालात को लेकर मैं खुश नहीं हूं. मैंने जो जम्मू कश्मीर में देखा, उससे दुःख हुआ. मैं यहां आया और जब पहली बार कश्मीर में दाखिल हुआ, जो मुझे मेरे पूर्वजों की याद आई, जो यहां से रिश्ता रखते थे. मैं जम्मू कश्मीर के लोगों के प्रति आकर्षित होता हूं. मैं यहाँ खुले दिल से आया. लोगों की मदद खुले दिल से करना चाहता हूं. जितना हो सकता है, मैं यहां के लोगों के लिए करना चाहता हूं.

मीडिया को विपक्ष बिखरा क्यों लगता है: मीडिया किस आधार पर कहता है कि विपक्ष बिखर चुका है. एक साथ जब सब आते हैं तो बातचीत के बाद आते हैं. सब साथ हैं. एक तरह बीजेपी और आरएसएस वाले हैं और एक तरफ सभी पार्टी के लोग हैं. 370 के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी की वर्किंग कमिटी ने इसे लेकर स्पष्ट किया है. इसकी कॉपी उपलब्ध करा दी जाएगी. पहले भी इसे लेकर मैं जवाब दे चुका हूं. जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा इसका लोकतान्त्रिक अधिकार है.

राहुल गांधी ने कहा- भारत जोड़ो यात्रा छोटा कदम,आगे और बड़े कदम उठाने होंगे Reviewed by on . Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद इसी तरह के और भी कदम उठा सकते है. भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम चरण में राहुल गांधी ने पत्रक Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद इसी तरह के और भी कदम उठा सकते है. भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम चरण में राहुल गांधी ने पत्रक Rating: 0
scroll to top