Monday , 11 November 2024

Home » राजनीति » मदरसों को लेकर रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान

मदरसों को लेकर रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान

September 3, 2022 7:29 pm by: Category: राजनीति Comments Off on मदरसों को लेकर रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान A+ / A-

भोपाल। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा राज्य में मदरसों का सर्वे करवाए जाने के फैसले को लेकर देशभर में राजनीति शुरू हो गई है। इसी बीच मप्र में भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक व भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने भी मदरसों को एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देशद्रोही गतिविधियां होने पर मरदसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मदरसों में अगर बच्चों को शिक्षा देने का काम ही हो रहा है, तो उसका स्वागत है। शिक्षा का प्रचार-प्रसार करो। सरकार के जो नियम हैं, उसके मुताबिक चलो। लेकिन मदरसों में आतंकवाद नहीं पनप सकता। मदरसों में आईएसआई एजेंट नहीं रह सकते। मदरसों के अंदर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लग सकते। मदरसे अगर हिन्दुस्तान में हैं तो हिन्दुस्तान की चिंता करनी होगी। हिन्दुस्तान की धरती पर हैं तो भारत माता की जय के नारे लगाने होंगे।

उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षा केंद्र में चाहे वो मदरसा हो अन्य कोई संस्थान, वहां पर असामाजिक या आतंकी गतिविधियां, देशद्रोही गतिविधियां यदि पाई जाएंगी तो वो मदरसा हिंदुस्तान के किसी भी भूभाग पर हो, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए, उसे तोड़ा भी जाना चाहिए और उसे ध्वस्त भी कर देना चाहिए। ये हमारी और हमारी सरकार की सीधी मंशा है। जब तक शिक्षा का प्रचार है, उसका स्वागत है। लेकिन देशद्रोही बात है, तो सरकार उसके खिलाफ है।

 

मदरसों को लेकर रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान Reviewed by on . भोपाल। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा राज्य में मदरसों का सर्वे करवाए जाने के फैसले को लेकर देशभर में राजनीति शुरू हो गई है। इसी बीच मप्र में भ भोपाल। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा राज्य में मदरसों का सर्वे करवाए जाने के फैसले को लेकर देशभर में राजनीति शुरू हो गई है। इसी बीच मप्र में भ Rating: 0
scroll to top