Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » 22 जनवरी को रामलला के दर्शन’, लाइव ब्रॉडकास्टिंग से होंगे

22 जनवरी को रामलला के दर्शन’, लाइव ब्रॉडकास्टिंग से होंगे

January 9, 2024 8:48 am by: Category: भारत Comments Off on 22 जनवरी को रामलला के दर्शन’, लाइव ब्रॉडकास्टिंग से होंगे A+ / A-

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में होने जा रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां देश भर चल रही हैं. देशभर में लोग इस दिन को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस समारोह को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पल-पल का अपडेट ले रहे हैं.

राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले, केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने बताया कि पूरे देश में कोई ऐसा गाँव नहीं बचेगा जहां ‘प्राण प्रतिष्ठा’ का समारोह लाइव नहीं देखा जाएगा. रेड्डी ने जनवरी 22 को होने वाले इस समारोह को भारत की स्वतंत्रता के बाद हिन्दुओं के लिए सबसे बड़ा इवेंट बताया है.

उन्होंने कहा कि ‘हिन्दू हों या फिर विश्व के किसी भी हिस्से में रहने वाले लोग, सभी ‘राम मंदिर’ के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और बहुत खुश भी हैं.अमेरिका के न्यूयार्क स्थित ‘टाइम्स स्क्वायर’ पर 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोद का लाइव प्रसारण किया जाएगा. जिससे की केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग इस समारोह को देख पांएगे.

इसी बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय ने सोमवार (8 जनवरी) को देशवासियों से अपील करके कहा कि कि वे मकर संक्रांति से लेकर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ तक मंदिरों के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाएं. मकर संक्रांति हिन्दू त्योहार है जो हर साल 15 जनवरी को होता है. ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में राय ने कहा, “जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इच्छा की है, मैं सभी भारतीयों, राम भक्तों और हिन्दू समुदाय के लोगों से अपील करता हूं कि वे मकर संक्रांति से ही स्वच्छता अभियान चलाएं.

22 जनवरी को रामलला के दर्शन’, लाइव ब्रॉडकास्टिंग से होंगे Reviewed by on . Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में होने जा रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां देश भर चल रही हैं. देशभर में लोग इस दिन को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में होने जा रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां देश भर चल रही हैं. देशभर में लोग इस दिन को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस Rating: 0
scroll to top