Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » देश के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार हूं:rahul gandhi

देश के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार हूं:rahul gandhi

March 24, 2023 7:35 pm by: Category: भारत Comments Off on देश के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार हूं:rahul gandhi A+ / A-

नई दिल्ली: दो साल की सजा सुनाये जाने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद से सदस्यता चली गई है. इसे लेकर देश में सियासी उबाल है. विपक्षी नेताओं ने इसे लेकर कड़े तेवर अपनाते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. संसद से अयोग्य ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया आई है. राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिये इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. केरल के वायनाड से सांसद रहे राहुल गांधी ने कहा कि मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं. मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं.

राहुल गांधी पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस के मुखर आलोचक हैं. वह अक्सर निशाना साधते हुए नज़र आते हैं. इसके साथ ही अडाणी और अंबानी पर भी निशाना साधते रहे हैं.कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी को सच बोलने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. कांग्रेस हर कीमत पर लड़ेगी.

इससे पहले प्रियंका गांधी ने इस फैसले को लेकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी और गांधी परिवार का नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेताओं ने बार-बार अपमान किया. नरेंद्र मोदी के चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री (राजीव गांधी) के बेटे (राहुल गांधी) को देशद्रोही कहा. मीर जाफर कहा. राहुल गांधी के पिता कौन हैं? कहकर अपमान किया, इसके बाद भी किसी जज ने दो साल की सजा नहीं दी. संसद में अडाणी और नीरव मोदी पर सवाल उठाया तो इतने बौखलाहट में आ गए. हम झुकेंगे नहीं, चाहे कुछ भी कर लीजिये.

प्रियंका ने कहा- राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया है. नीरव मोदी और मेहूल चौकसी पे सवाल उठाया. क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए?

देश के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार हूं:rahul gandhi Reviewed by on . नई दिल्ली: दो साल की सजा सुनाये जाने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद से सदस्यता चली गई है. इसे लेकर देश में सियासी उबाल है. विपक्षी नेताओं ने इसे लेकर नई दिल्ली: दो साल की सजा सुनाये जाने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद से सदस्यता चली गई है. इसे लेकर देश में सियासी उबाल है. विपक्षी नेताओं ने इसे लेकर Rating: 0
scroll to top